Breaking News

Nokia G11 Plus फोन Geekbench पर हुआ लिस्ट, 4GB RAM के साथ मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन

Nokia G11 Plus फोन Geekbench पर हुआ लिस्ट, 4GB RAM के साथ मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन

Nokia ने कुछ महीने पहले Nokia G11 और Nokia G21 की घोषणा की थी। अब कंपनी अपनी एंट्री लेवल G-Series में एक और नया हैंडसेट लाने की तैयारी में है। हाल में इस सीरीज के अगले फोन Nokia G11 Plus को Geekbench डेटाबेस में स्पॉट किया गया है। 

लिस्टिंग में फोन के प्रोसेसर की जानकारी मिली है। G Series के इस हैंडसेट के अलावा Nokia Style+ को China Quality Certification और WiFi Alliance डेटाबेस में स्पॉट किया गया है। आइये, Nokia G11 Plus के बारे में जानते हैं। 

Nokia G11 Plus में मिलेगा यह प्रोसेसर

MySmartPrice की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia G11 Plus को Geekbench 5 डेटाबेस में देखा गया है। लिस्टिंग में फोन के मॉडल नंबर का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, इसके नाम का पता चला है।

लिस्टिंग की मानें तो नोकिया के इस अपकमिंग फोन को Geekbench 5 Test के सिंगल-कोर राउंड में 309 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 1302 पॉइंट मिले है। लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि G सीरीज के अन्य फोन्स की तरह इसमें भी UniSoC प्रोसेसर मिलेगा।

इसमें Mail G57 GPU और 1.61GHz पीक फ्रीक्वेंसी के साथ ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। इनको देखकर लग रहा है कि Nokia G11 Plus में UniSoC T606 प्रोसेसर मिल सकता है।बता दें कि यही प्रोसेसर अन्य एंट्री लेवल स्मार्टफोन Nokia G11, Moto E32 और Tecno Spark 8C में मिलता है।
कई वेरिएंट में होगा लॉन्च

Benchmarking लिस्टिंग के अनुसार, इस अपकमिंग फोन को 4GB RAM वेरिएंट आएगा। इसके अलावा भी इसे अन्य वेरिएंट में उतारा जाएगा। यह Android 12 पर रन करेगा। इसके अलावा अभी फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में पता नहीं चला है। आगे आने वाले समय में कंपनी की ओर से फोन के और भी स्पेसिफिकेशन और लॉन्चिंग के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है।
Nokia Style+ में होगी ये खासियत

Nokia Style+ की बात करें तो इसे TA-1448 मॉडल नंबर के साथ सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। इस फोन को लेटेस्ट Android 12 के साथ लाया जाएगा। CQC लिस्टिंग के अनुसार, इसमें 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके बारे में फिलहाल यही जानकारी सामने आई है।

No comments