Poco F4 5G फोन 12GB RAM और 64MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Poco F4 5G स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन में 120Hz डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर, 12GB LPDDR5 RAM और 256GB स्टोरेज से लैस है। खास बात यह है कि कंपनी इस फोन के साथ 1 नहीं बल्कि 2 साल तक की वॉरंटी दे रही है।
Poco F4 5G Price and Sale offers
कीमत की बात करें, तो Poco F4 5G को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है। फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये में आता है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है। हालांकि, कंपनी फिलहाल इन फोन को इंट्रोडक्टरी कीमतों में पेश कर रही है, जो क्रमश: 23,999, 25,999 और 29,999 रुपये है। कंपनी ने फोन को Nebula Green और Night Black कलर ऑप्शन में पेश किया है।
फोन की पहली सेल 27 जून से Flipkart पर शुरू होगी। जहां SBI कार्ड के जरिए यूजर्स को 1000 रुपये की छूट प्राप्त होगी। इतना ही नहीं पोको एफ4 5जी फोन खरीदने वाले ग्राहकों को फोन के साथ 2 महीने तक का Youtube Premium सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। इसके अलावा, सेल के पहले दिन फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 1 साल तक का Disney Plus Hotstar सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा।
Poco F4 5G specifications
-Android 12
-6.67 इंच का full-HD+ डिस्प्ले
-120Hz रिफ्रेश रेट
-Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर
-12GB तक RAM
-256GB तक की स्टोरेज
-64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
-20MP का सेल्फी कैमरा
-4,500mAh बैटरी
-67W फास्ट चार्जिंग
पोको एफ4 5जी फोन Android 12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच का full-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आता है। इसमें आपको 1300nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस भी मिलेगी। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। प्राइमरी कैमरे में आपको OIS सपोर्ट भी मिलता है। इसके साथ कैमरा सेटअप में 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। कैमरा फीचर्स की बात करें, तो फोन में Portrait, Panorama, Pro Mode, Night Mode, HDR, AI scene detection, Google Lens, Movie Frame, Pro colour, Tilt Shift, Document Mode, Timed Burst, Time Lapse और UW Mode मिलते हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए Poco फोन डुअल-सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ,, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। फोन की बैटरी 4,500mAh की है, जिसके साथ 67W टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी 2.0 दी गई है। फोन 7.7mm पतला है और इसका वजन 195 ग्राम है।
No comments