Breaking News

अफ्रीका की जीत में इस भारतीय खिलाड़ी का था योगदान, SA के कप्तान ने जीत के बाद किया बड़ा खुलासा

अफ्रीका की जीत में इस भारतीय खिलाड़ी का था योगदान, SA के कप्तान ने जीत के बाद किया बड़ा खुलासा

Ind vs Sa 1st T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवूमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.

वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रन बनाये. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पांच गेंदें शेष रहते ही सात विकेट यह मुकाबला जीत लिया. इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज में 1-0 बढ़त बना ली है. वहीं, इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा (IND vs SA Temba Bavuma) ने क्या कुछ कहा? आइये जानते हैं.

IND vs SA: जीत के बाद क्या बोले तेम्बा बवूमा?IND vs SA 1st T20 Temba Bavuma Interview

दरअसल, 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की शुरुआत थोड़ी ख़राब रही. एक समय लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए यह लक्ष्य हासिल करना अब मुश्किल हो चुका है, तभी टीम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलेर ने रस्सी वान देर दुसेन के साथ मिलकर सौ रनों से अधिक की साझेदारी की.

इस इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के खिलाफ इस सीरीज में अपना पहला अर्धशतक भी जड़ा. इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारी ने दक्षिण अफ्रीका को जीत का स्वाद चखाया. वहीं, जीत के बाद टीम के कप्तान ने कहा,

“हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं। हमें उम्मीद थी कि जैसे-जैसे रात होगी, विकेट बल्लेबाज़ी के लिए मुफ़ीद होती चली जाएगी। ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर हम सुधार कर सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा,

“मुझे लगता है कि ईशान ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की, उन्होंने उसे आसान बना दिया। उन्होंने हमारे स्पिनरों को दबाव में रखा। यह एक उम्दा बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन था। डेविड ने अपने फ़ॉर्म को आगे बढ़ाया, जिसे रासी ने सपोर्ट किया।”

No comments