Breaking News

Shatru ko Haraane ke Behtarin Totke Upay | शत्रु को हराने के बेहतरीन टोटके उपाय

Shatru ko Haraane ke Behtarin Totke Upay | शत्रु को हराने के बेहतरीन टोटके उपाय

अगर कोई व्यक्ति बे वजह आपसे शत्रुता रखता है और अपनी शत्रुता में वो आप पर जादू टोने या कोई गलत छाया डलवाता है तो आप कुछ ऐसा उपाय करें कि दुश्मन आपके खिलाफ कोई भी षड़यंत्र न रच सके. आप 40 दाने अक्षत और काली उड़द के साबुत 38 दाने लें और उन्हें एक गड्डा बनाकर उसमें डाल दें. इतना करने के बाद आप एक निम्बू लें और उसे गड्ढे के ऊपर निचोड़ दें. जब आप निम्बू निचोड़ रहें हो तो उस वक़्त आप उस व्यक्ति का नाम लेते रहें, जो आपकी जान का दुश्मन बना हुआ है. ये उपाय करने से वो आपके पीठ पीछे से आपके खिलाफ कोई साजिश नहीं रच पायेगा. ...

Shatru ko Haraane ke Behtarin Totke Upay


किसी भी कारण से किसी व्यक्ति से आपकी दुश्मनी हो गई है और आपस का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. तो आप कहीं पर भी बैठे हो और अगर वहाँ पानी है, तो उसी पानी से अपने शत्रु का नाम जमीन पर लिखकर उसके ऊपर अपने पाँव को तीन बार रख दें. ऐसा करने से आपको लाभ प्राप्त होगा. लेकिन एक बात का खास ध्यान रखें कि यह उपाय अपने फायदे के लिए बिल्कुल भी न अपनाएं. बल्कि बुराई को नष्ट करने के लिए इस उपाय का इस्तेमाल करें.

नज़र उतारने के उपाय ( Tips to Remove Evil Eyes ) :
· अगर किसी व्यक्ति को नज़र लग गई है, तो सूखे हुए प्याज के छिलके, राई, नमक और लहसुन इन सभी वस्तुओं को आग में डाल दें और फिर आग बुझ जाने के बाद उसका धुआं, उस व्यक्ति के सिर के ऊपर साथ बार घुमाएँ ऐसा करने से नज़र उतर जाती है.

· आप शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर पूरी श्रद्धा से हनुमान जी की पूजा कर और उनकी मूर्ति के कंधे पर जो सिंदूर लगा हुआ होता है. उसको लेकर जिस व्यक्ति को नज़र लगी हुई हो उसके माथे पर लगाने से बुरी नज़र का प्रभाव बिल्कुल खत्म हो जाता है.


· कोई - कोई व्यक्ति होता है जिसको खाते समय बहुत जल्दी ही नज़र लग जाती है ऐसे समय इमली की तीन छोटी डालियाँ लेकर आग में जलाकर नज़र लगे हुए व्यक्ति के माथे से सात बार घुमाकर पानी में बुझा दें. नज़र अपने आप उतर जाएगी.

शत्रु को हारने के बेहतरीन टोटके उपाय

· किसी व्यक्ति को नज़र लगी हुई है तो उसको पान में गुलाब की 7 पंखुड़ियाँ रखकर खिलाने से बुरी नजर का प्रभाव पूरी तरह से खत्म हो जाता है.

घर पर नज़र बाधा ( Remove Effect of Evil Eyes from Home ) :
· यदि आप चाहते है कि आपका नया मकान किसी भी व्यक्ति की बुरी नजर से रहे तो घर के मुख्य द्वार की चौखट पर, काले धागे से पीली कौड़ी बाँधने से सभी मुश्किलों से छुटकारा मिल जाता है.
· अगर घर में रोज कोई न कोई परेशानी आ रही है और आपको लगता है कि कभी किसी ने कुछ करवा तो नही दिया है तो परेशान न हो और सिर्फ एक नारियल को काले कपडे में बांधकर घर के बाहर लटकाने से बहुत फ़ायदा मिलेगा.

· यदि कोई व्यक्ति बुरी नज़र से बहुत ही ज्यादा परेशान है तो शनिवार के दिन कच्चे ढूध को लेकर उसके ऊपर से सात बार उतारकर कुत्ते को पीला दें. ऐसा करने से बुरी नज़र का असर खत्म हो जाता है.

दिमाग से चिंता हटाने के उपाय ( Remove Tension from Mind ) :-
· ज्यादातर पारिवारिक कारणों से ही दिमाग तनावग्रस्त हो जाता है. परिवार की समस्या, लेन - देन या किसी भी रिश्तेदार को लेकर दिमाग एक दम से खराब हो जाता है. ऐसी स्थिति में एक लोटा पानी लेकर उसमें चार लाल मिर्च के बीज डालकर अपने ऊपर से सात बार उतारने के बाद, उस पानी को घर के बाहर डाल दें ऐसा करने से आराम मिल जाता है.

Spells to Defeat Enemies

· बुरी नज़र दोष से मुक्त होना चाहते हो तो सूती कोरा कपडा लें और उसे उस व्यक्ति ( जिसको नज़र लगी हुई है ) के ऊपर से सात बार वारकर सीधी टांग के नीचे से निकालकर आग में जला दें और अगर नज़र होगी तो कपडा जलने के बाद बदबू नहीं आयेगी.

· बच्चों को अगर बार बार नज़र लगती है तो आप रीठे का एक फल लें और उसे बच्चे के गले में माला में पीरों कर पहना दें. ऐसा करने से नज़र दोष से उसका बचाव होगा.

No comments