‘जो आकर मारना शुरू कर दे हमें कोई ऐसा नहीं चाहिए…कार्तिक पर बोले Shreyas Iyer
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया जहाँ दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। रिषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को लगातार यह दूसरी हार मिली है। बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की शानदार पारी के दम पर भी भारत 148 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई थी।
इस मैच में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से कई गलतियां भी देखने को मिली और उन्हीं में से एक है, दिनेश कार्तिक की जगह अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए भेजना। जबरदस्त फॉर्म में होने के बावजूद भी उन्हें ऊपर नहीं भेजना, यह फैसला समझ से परे था। इसी बीच श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अक्षर पटेल का बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है।
अय्यर ने किया अक्षर पटेल का बचाव
मैच खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अक्षर पटेल का बचाव करते हुए कहा,
‘’हमने पहले से ही सोच रखा था कि 6-7 ओवर बचे हुए थे और हमें उस समय ऐसा बल्लेबाज चाहिए था, जो आराम से एक-दो रन लेकर स्ट्राइक को बदलता रहे। हमें कोई ऐसा नहीं चाहिए था जो बस आकर और मारना शुरू कर दे।”
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने यह भी कहा कि शुरुआत में दिनेश कार्तिक को भी बल्लेबाजी में परेशानी हुई थी। उन्होंने कहा,
”यह काम दिनेश कार्तिक भी कर सकते थे लेकिन वो 15 ओवर के बाद और बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं और गेंदों को बाउंड्री लाइन के पार भेजते हैं। हालांकि उनको भी शुरुआत में काफी दिक्कत हुई थी।”
कार्तिक की वजह से भारत ने बनाया सम्मानजनक स्कोर
बता दें कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की वजह से ही टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर बना पाई। कार्तिक ने 21 गेंदों में 30 रन की पारी खेली। वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम हेनरिक क्लासेन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 18.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए।
No comments