Breaking News

साल भर SIM रहेगा चालू, BSNL ने लॉन्च किया 19 रुपए का Super Validity Recharge

साल भर SIM रहेगा चालू, BSNL ने लॉन्च किया 19 रुपए का Super Validity Recharge

टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले साल सभी प्लान्स को काफी महंगा कर दिया था। इन बदलावों के बाद सिम को एक्टिव रखना भी असहज होने लगा था। लोग जो दो तीन नंबर रखते थे उन्होंने एक पर स्विच कर लिया था। क्योंकि सिम कार्ड को एक्टिव रखना पॉसिबल नहीं हो रहा था। लेकिन बता दें कि अब आपको सिम को एक्टिव रखने के लिए ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा। यूजर्स अब प्रति महीने मात्र 19 रुपये का रिचार्ज करके मोबाइल नंबर को एक्टिव रख पाएंगे।

बता दें कि BSNL ने सिम को एक्टिव रखने के लिए अब तक का सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया है। बता दें कि यह प्लान मात्र 19 रुपये का है। इस मोबाइल प्लान से 30 दिन तक सिम को एक्टिव रखा जा सकता है। पर Jio, Airtel और Vodafone Idea का सिम एक्टिव रखने के लिए आपको सबसे सस्ता प्लान भी करीबन 90 रुपए का पड़ता है।

कमाल की बात ये हैं कि ये प्लान्स 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ अवेलेबल होगा वैसे तो BSNL 3G कनेक्टिविटी को ऑफर करता है। पर रिपोर्ट्स के अनुसार, BSNL का 4G नेटवर्क 15 अगस्त को भारत में लॉन्च हो जाएगा। और अगर आपको केवल नंबर एक्टिव रखना है तो 19 रुपये का रिचार्ज प्लान इसके लिए बेस्ट रहेगा।

19 रुपये वाले BSNL के इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बता करे  तो इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन तक रहेगी। कंपनी ने इस प्लान का नाम VoiceRateCutter_19 दिया है। इस रिचार्ज से आपके सिम का ऑन-नेट और ऑफ नेट कॉल रेट 20 पैसे प्रति मिनट हो जाता है।

खास बात ये रहेगी कि BSNL के इस प्लान के साथ यूजर के पास अगर कोई डेटा प्लान या बैलेंस नहीं है तो भी उनका नंबर एक्टिव रहने वाला है। इससे उन्हें इनकमिंग कॉल फैसिलिटी मिलती रहेगी।

इसकी सालभर की नेट वर्थ निकली जाए तो इसके लिए आपको 19 x 12 = 228 रुपये खर्च करने होंगे। यानी केवल 228 रुपये में आपका BSNL सिम पूरे साल के लिए एक्टिव हो जाएगा।

No comments