Breaking News

#Xiaomi ने भारत में शुरू किया 'Battery Replacement Program', ऐसे बदलवाएं फोन की बैटरी

#Xiaomi ने भारत में शुरू किया 'Battery Replacement Program', ऐसे बदलवाएं फोन की बैटरी

अगर आप Xiaomi या फिर Redmi स्मार्टफोन यूजर हैं और आपको अपने स्मार्टफोन में बैटरी से जुड़ी किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है, तो आपके लिए कंपनी एक शानदार मौका लेकर आई है। दरअसल, चीन की तरह अब Xiaomi ने भारत में Battery Replacement Program शुरू कर दिया है। इस प्रोग्राम के तहत आप बहुत ही मामूली कीमत अदा करके अपने स्मार्टफोन की बैटरी को बदलवा सकते हैं। 
Battery Replacement Program Price

Xiaomi ने भारत में अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Battery Replacement Program का ऐलान किया है। इस प्रोग्राम के तहत Xiaomi या फिर Redmi दोनों ही स्मार्टफोन यूजर्स हिस्सा लेकर अपने स्मार्टफोन की बैटरी को बदलवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें बस अपने नजदीकी Mi Service Centre का रूख करना पड़ेगा। इस प्रोग्राम के जरिए 499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ स्मार्टफोन की बैटरी बदली जाएंगी। 

ध्यान देने वाली बात यह है कि बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत स्मार्टफोन पर निर्भर करेंगी। संभावना है प्रोडक्शन की समस्या के चलते पुराने स्मार्टफोन मॉडल्स की बैटरी बदलवाना थोड़ा महंगा हो सकता है। 

हालांकि, जो यूजर्स पिछले काफी समय से जल्दी-जल्दी बैटरी खत्म हो जाने की समस्या से परेशान थे, उनके लिए कंपनी का यह प्रोग्राम काफी काम का साबित होगा।
पुराने स्मार्टफोन में आती हैं ज्यादा बैटरी से जुड़ी दिक्कतें

बता दें, आज के समय में स्मार्टफोन्स में lithium-ion बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। इन बैटरी की सेहत समय के साथ-साथ ढीली होती जाती है। आपने महसूस किया होगा, जैसे-जैसे आपका स्मार्टफोन पुराना होता जाता है उनकी बैटरी लाइफ पहले से कम हो जाती है।

अगर आप भी अपने शाओमी या फिर रेडमी फोन में आ रही बैटरी की समस्या से परेशान है, तो आपके पास इसे बदलवाने का एक अच्छा मौका है।

गौरतलब है कि कंपनी भारत से पहले यह प्रोग्राम अपनी घरेलु मार्केट चीन में भी शुरू कर चुकी है। हालांकि, अब चीन के बाद कंपनी ने यह सुविधा अपने भारतीय यूजर्स के लिए भी पेश कर दी है।

No comments