'शनि ग्रह' मकर राशि में गोचर, इन 3 राशियों पर चल रही है शनि साढ़े साती तो 2 पर ढैय्या

शनि ग्रह इस समय मकर राशि में गोचर है और 17 जनवरी तक इसी राशि में रहेगा। हाल ही में 12 जुलाई को शनि ने मकर राशि में प्रवेश किया था। बता दें इस दौरान 5 राशियों पर शनि की दशा चल रही है। जिनमें से 3 राशियों पर शनि की साढ़े साती चल रही है तो 2 पर शनि ढैय्या। शनि साढ़े साती के तीन चरण होते हैं पहला चरण, दूसरा चरण और तीसरा चरण। इन तीनों चरणों में से दूसरा चरण सबसे ज्यादा कष्टदायी वाला माना जाता है। जानिए इस समय कौन सी राशियां शनि की दशा की चपेट में हैं।
'शनि ग्रह' मकर राशि में गोचर, इन 3 राशियों पर चल रही है शनि साढ़े साती तो 2 पर ढैय्या
इन 3 राशियों पर है शनि की साढ़े साती: इस समय मकर, कुंभ और धनु राशि के जातकों पर शनि साढ़े साती चल रही है। जिनमें से धनु वालों पर हाल ही में 12 जुलाई को शनि साढ़े साती शुरू हुई है। बता दें धनु जातकों को 29 अप्रैल 2022 में शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल गई थी। लेकिन 12 जुलाई में शनि के फिर से मकर राशि में प्रवेश करने से धनु जातक एक बार फिर इसकी चपेट में गए हैं। अब 17 जनवरी 2023 तक धनु वालों पर शनि साढ़े साती का प्रभाव रहेगा। जबकि कुंभ और मकर वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिलने में अभी काफी समय लगेगा।
इन राशियों पर है शनि की ढैय्या: वर्तमान में मिथुन और तुला वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है। इससे मुक्ति आपको 17 जनवरी 2023 में मिलेगी। बता दें वैसे तो इन दोनों राशियों को 29 अप्रैल 2022 में ही शनि ढैय्या से मुक्ति मिल गई थी। लेकिन 12 जुलाई में शनि के फिर से मकर राशि में आने के कारण इन राशियों के लोग एक बार फिर शनि ढैय्या की चपेट में आ गए हैं।
No comments