Breaking News

कोहली के साथ हुई जुबानी जंग पर Bairstow ने दिया बड़ा बयान, कोहली के लिए कही ये चौंकाने वाली बात

कोहली के साथ हुई जुबानी जंग पर Bairstow ने दिया बड़ा बयान, कोहली के लिए कही ये चौंकाने वाली बात

ENG vs IND के बीच खेले जा रहे सीरीज के आखिरी मुकाबले का तीसरा दिन बेहद ही रोमांचक रहा। तीसरे दिन का सबसे आकर्षक नजारा इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयर्स्टो (Jonny Bairstow) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच हुई झड़प रहा। दरअसल दोनों ही दिग्गजों के बीच मैदान पर ही जुबानी जंग देखने को मिली। जिस पर इंग्लिश बल्लेबाज Jonny Bairstow ने मैच के बाद खुलकर बात भी की।

बेयर्स्टो-कोहली के बीच हुई जुबानी झड़पVirat and Bairstow

एजबेस्टन में खेले जा रहे ENG vs IND टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज Jonny Bairstow और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच मैदान पर ही जुबानी जंग देखने को मिला। दरअसल तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद सुबह के सत्र से Jonny Bairstow काफी परेशान रहे। यहां तक की कई बार बीट होने के बाद भी बेयर्स्टो टिके रहे और अपना शतक पूरा किया। इसी बीच स्लिप में तैनात विराट कोहली ने लगातार ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर जुबानी हमला कर रहे थे लेकिन जैसे ही Jonny Bairstow ने कुछ बोला तो विराट को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने बेयर्स्टो को अपना मुंह बंद रखने और बल्लेबाजी पर ध्यान देने का सुझाव दिया।

अंपायरों ने किया हस्तक्षेप Virat and Bairstow

एजबेस्टन के मैदान में टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन जहां Jonny Bairstow और विराट कोहली के बीच जुबानी जंग इतना बढ़ गयी कि अंपायर अलीम डार और रिचर्ड केटेलबोरो को दोनों के बीच आना पड़ा। दोनों अंपायरों ने विराट कोहली, बेन स्टोक्स और Jonny Bairstow के बीच हस्तक्षेप कर मामला शांत किया। इस घटना के बाद Jonny Bairstow ने कहा कि उनके और विराट के बीच कोई दुश्मनी नहीं है और हम डिनर के लिए भी जायेंगे। बता दें कि इस जुबानी झड़प के बाद ही Jonny Bairstow ने अपनी पारी के दौरान कुछ बेहतरीन शॉट्स खेलते हुए शतक भी जड़ा।

बेयर्स्टो ने इस झड़प पर की खुलकर बात Virat and Bairstow

एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन जुबानी झड़प के बाद Jonny Bairstow ने इस बारे में खुलकर बात करते हुए प्रेस कॉन्फेरेंस में कहा-

“जैसा कि मैंने पहले उल्लेख किया था, हम दोनों के बीच कुछ भी नहीं था। हम दस साल से एक दूसरे के खिलाफ खेलने के लिए भाग्यशाली रहे हैं। इसलिए मुझे पूरा यकीन है कि हम साथ में डिनर करने जायेंगे। हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और एक दूसरे के प्रतिस्पर्धी हैं।इससे हमें अपना बेस्ट देने में आसानी होती है। यह सब खेल का हिस्सा है और आप हर तरह से अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने का काम करना चाहेंगे।”

बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 125 रन बना चुकी है और इसी के साथ इंग्लैंड के ऊपर 257 रनों की बढ़त भी बना ली है।

No comments