Ind vs Eng: वनडे सीरीज में इन पांच बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन, इस स्थान पर हैं ऋषभ पंत
भारत ने अन्तिम वनडे जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। अन्तिम मैच में भारत नेविकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (नाबाद 125 ) और हार्दिक पांड्या (चार विकेट और 71 रन) के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस सीरीज में सबसे ज्यादा किन पांच बल्लेबाजों ने सर्वाधिक रन बनाए हैं।
ऋषभ पंत (भारत) : मैच 3, रन 125
हार्दिक पांड्या (भारत) : मैच 3, रन 100
मोइन अली (इंग्लैंड): मैच 3, रन 95
जेसी बटलर (इंग्लैंड): मैच 3, रन 94
रोहित शर्मा (भारत): मैच 3, रन 3
No comments