Breaking News

हिमाचल बड़ा भयंकर कार हादसा, 200 मीटर नीचे खाई में लुढ़की कार

car-crashed-in-Sunderghat-Sangrah-Nohradhar-Sirmour

संगड़ाह के पास सुंदरघाट में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो हो गए। घटना बुधवार बुधवार रात 11 बजे की है।

रात को सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने तुरंत घायलों को संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें नाहन के लिए रैफर किया गया है।

कार हरिपुरधार सडक़ (Haripurdhar road) से गिरकर सुंदरघाट- शिवपुर सडक़ (Sunderghat-Shivpur road) तक पहुंची जो कि तकरीबन 200 मीटर होगी। घयलों में भीम सिंह लजवा गांव का रहने वाला जो कि गाड़ी का मालिक है और दूसरा दीप नाम का व्यक्ति था, जो कि गताधार का रहने वाला है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्तियों को संगडाह सीएचसी (Sangdah CHC) लाया गया था, प्राथमिक उपचार के बाद नाहन मेडिकल कालेज (Nahan Medical College) रेफर किया गया है।

No comments