Himachal: फाेन में आया बिजली बिल अपडेट करने का मैसेज, क्लिक करते ही लग गई लाखों रुपए की चपत
शातिर ऑनलाइन ठगी करने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। अब वे बिजली का बिल जमा न करवाने पर बिजली कटने व बिजली का बिल अपडेट करवाने के नाम पर ठगी की कोशिश कर रहे हैं। विभिन्न माध्यमों से लोगों को इस संबंध में संदेश भेजे जा रहे हैं और कुछ लोग इन संदेशों को सच मानकर ठगी का शिकार भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कसौली में सामने आया है जहां पर एक व्यक्ति को बिजली का बिल अपडेट करने को लेकर आए मैसेज पर क्लिक करना महंगा पड़ गया। इसके चलते उसके खाते से 184370 रुपए निकाल लिए गए।
एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि रवि कुमार निवासी कसौली ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसे फोन पर एक एसएमएस आया, जिसमें यह जानकारी दी गई कि उसने 6 महीने से बिजली का बिल अपडेट नहीं करवाया है। जैसे ही उसने मैसेज में दिए लिंक पर क्लिक किया तो उसके तुरंत बाद उसके खाते से 184370 रुपए गायब हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
No comments