Breaking News

Bihar Court Recruitment 2022: 7692 पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी, 20 सितंबर से करें आवेदन

bihar jobs


Bihar Court Recruitment 2022: बिहार सिविल कोर्ट, पटना विभिन्न रिक्तियों पर भर्तियों के लिए शार्ट नोटिस जारी कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर 2022 से शुरू होगी और 20 अक्टूबर 2022 तक चलेगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट districts.ecourts.gov.in के जरिए इन पदों के लिए निर्धारित तिथि से आवेदन कर सकते हैं।

जारी शार्ट नोटिस के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 7692 रिक्तियों को भरा जाएगा। जिसमें क्लर्क के 3325 पदों, आशुलिपिक के 1562 पदों, कोर्ट रीडर सह बयान लेखक के 1132 पदों और चपरासी / अर्दली (ग्रुप डी) के कुल 1673 रिक्त पदों पर भर्तियां होनी है।


अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों के लिए आनलाइन मोड के जरिए ही आवेदन किया जाना है। रजिस्टर्ड डाक के जरिए आवेदन नहीं किया जा सकता है। जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी दी जाएगी।

How to Apply Bihar Court Recruitment 2022: ऐसे करना है आवेदन


-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं।
-अब Recruitments सेक्शन में जाएं।
-यहां संबंधित पद के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
-अब आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें।
-मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
-आवश्यक विवरण दर्ज करें और दस्तावेज को अपलोड करें।
-अंत में सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें।

Bihar Court Bharti 2022: इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 20 सितंबर 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 20 अक्टूबर 2022

बता दें कि इसके पहले पटना हाईकोर्ट ने भी ग्रुप सी के तहत लाइब्रेरी असिस्टेंट के 20 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे थे। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई 2022 तक चली थी। आवेदक की अधिकतम उम्र 37 वर्ष निर्धारित की गई थी। वहीं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई थी।

No comments