IND vs SA 1st T20I : दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 107 रनों का लक्ष्य

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए भारतीय टीम को 107 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद फील्डिंग चुनी थी। उनका यह फैसला दीपक और अर्शदीप ने 9 रन पर पांच विकेट लेकर सही साबित कर दिया। द. अफ्रीका केशव महाराज के 41 रनों की बदौलत 106 रनों तक पहुंचने में सफल रही।
दक्षिण अफ्रीका (पहली पारी)अफ्रीका की ओर से क्विटंम डिकॉक के साथ कप्तान तेम्बा बावुमा ओपनिंग पर आए। बावुमा पहली ही ओवर में दीपक चाहर की खूबसूरत इन स्विंग पर बोल्ड हो गए। इससे अगले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने डिकॉक को बोल्ड कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह महज 1 रन पर ही दो अहम विकेट गंवा लिए।
अर्शदीप यही नहीं रुके। उन्होंने दो वाइड गेंदें फेंकने के बाद दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज रोसो को पंत के हाथों कैच आऊट करवा दिए। रोसो गोल्डन डक पर आऊट हुए। आखिरी गेंद पर फिर से अर्शदीप ने स्ट्राइक की और मिलर को बोल्ड कर दिया। इस तरह पहले ही ओवर में अर्शदीप के तीन विकेट मिल गईं।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज गेंद को समझने में संघर्ष करते दिखे। दीपक चाहर ने अपनी दूसरी ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रिस्टन को कैच आऊट करवा दिया। अर्शदीप ने ट्रिस्टन की बेहतरीन कैच पकड़ी। ट्रिस्टन भी गोल्डन डक हुए। मार्कराम ने स्थिति संभाली और पर्नेल के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। लेकिन मार्कराम 8वें ओवर में 25 रन बनाकर आऊट हो गए। हर्षल पटेल ने उनकी विकेट ली।
पर्नेल ने एक छोर संभालकर स्कोर आगे बढ़ाया। लेकिन 16वें ओवर में वह अक्षर का शिकार बन गए। पर्नेल ने 37 गेंदों में 24 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका को बड़ा सहारा केशव महाराज से मिला। केशव ने हर्षल पटेल की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 35 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए।
हेड टू हेड
कुच मैच - 20
भारत - 11 जीते
दक्षिण अफ्रीका - 8 जीते
नोरिजल्ट - एक
पिच रिपोर्ट
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच में सफेद गेंद वाले क्रिकेट में गेंदबाजी के अनुकूल सतह है। लेकिन भारत और वेस्टइंडीज इस स्थान पर खेले गए पिछले टी20 मैच में कुल 170 से अधिक का स्कोर बनाने में सफल रहे।
No comments