itel Vision 3 Turbo भारत में 5000mAh बैटरी और 6GB RAM के साथ लॉन्च, कीमत 8000 से कम
itel Vision 3 Turbo स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 8000 रुपये से कम है। फीचर्स पर नजर डालें तो itel के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और वर्चुअल रैम की सुविधा दी गई है। इसमें AI डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। आइए जानते हैं itel Vision 3 Turbo के फीचर्स और कीमत के बारे में…
itel Vision 3 Turbo का डिस्प्ले
कंपनी ने itel Vision 3 Turbo स्मार्टफोन में 6.6 इंच की LCD IPS 2.5D कर्व्ड स्क्रीन दी है। इसकी पीक ब्राइटनेस 480 निट्स है। यह हैंडसेट Android 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है।
itel Vision 3 Turbo का प्रोसेसर, रैम और बैटरी
इस स्मार्टफोन में UNISOC SC9863A प्रोसेसर के साथ 3GB RAM + 3GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। बैटरी डिटेल की बात करें तो डिवाइस 5000mAh की बैटरी से लैस है। इसकी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 5MP का सेल्फी शूटर और 8MP का AI डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।
कंपनी ने itel Vision 3 Turbo स्मार्टफोन में 6.6 इंच की LCD IPS 2.5D कर्व्ड स्क्रीन दी है। इसकी पीक ब्राइटनेस 480 निट्स है। यह हैंडसेट Android 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है।
itel Vision 3 Turbo का प्रोसेसर, रैम और बैटरी
इस स्मार्टफोन में UNISOC SC9863A प्रोसेसर के साथ 3GB RAM + 3GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। बैटरी डिटेल की बात करें तो डिवाइस 5000mAh की बैटरी से लैस है। इसकी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 5MP का सेल्फी शूटर और 8MP का AI डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।
अन्य स्पेसिफिकेशन्स
itel Vision 3 Turbo स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग, इंटेलिजेंट पावर मैनेजमेंट और AI पावर मास्ट जैसे शानदार फीचर्स से लैस है। सुरक्षा के लिहाज से स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस स्मार्ट अनलॉक की सुविधा दी गई है।
itel Vision 3 Turbo की कीमत
itel के नए मोबाइल की कीमत 7,699 रुपये है। इस डिवाइस को मल्टी-ग्रीन, ज्वेल ब्लू और डीप ऑशन ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को फोन की खरीदारी करने पर मुफ्त में स्क्रीन रिप्लेसमेंट स्कीम मिलेगी।
इस डिवाइस से मिलेगी कड़ी टक्कर
बता दें कि itel Vision 3 Turbo को भारतीय बाजार में Realme C30s से कड़ी चुनौती मिलेगी। Realme के स्मार्टफोन की बात करें तो इसका प्राइस 7,499 रुपये है। इसमें 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
डिस्प्ले पर आएं तो फोन में 6.5 इंच की HD+ स्क्रीन मिलती है। कंपनी ने इस हैंडसेट को अन्य फोन्स से बेहतर बनाने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी और Unisoc SC9863A चिपसेट दी है।
कैमरा और अन्य फीचर्स
Realme C30s में 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिहाज से मोबाइल में Wifi, GPS, ब्लूटूथ और ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
No comments