हिमाचल में हादसा: ठियोग के समीप HRTC बस हादसा, 1 की मौत
![]() |
Demo Pic |
हिमाचल में हादसा: ठियोग के समीप HRTC बस हादसा, 1 की मौत सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है की ठियोग के समीप HRTC बस हादसा हुआ है जिसमे एक यात्री की मौत हो गई है. हादसे का अभी तक कुछ पता नहीं लगा है. की हादसा हुआ कैसे और कितने लोग बस में यात्रा कर रहे थे. जिला शिमला के ठियोग (Theog) उपमंडल के गोधरा में बुधवार देर रात पथ परिवहन (HRTC) की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई. चालक की पहचान ठियोग निवासी- विनोद ठाकुर (34 वर्ष) के रूप में हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के समय बस में चालक ही मौजूद था. यह हादसा ठियोग-पतीनाल सड़क पर हुआ। अपडेट के लिए बने रहे न्यूज़ हिमाचली के साथ
No comments