एक सफल बिजनेसमैन की सोच क्या होती है
Ek safal businessman kaise bane: इस दुनिया बहुत से लोग ऐसे हैं तो अपना स्वयं का बिजनेस खड़ा करना चाहते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही एक सफल बिजनेसमैन बन पाते हैं. एक अच्छा बिजनेस आइडिया सफल बिजनेसमैन नहीं बना सकता है, क्योंकि जब भी आप अपना व्यवसाय शुरू करते हो तो बहुत सी ज़िम्मेदारियां हो जाती हैं और अगर उन्हें अच्छे से निभाना पड़ता है. बिजनेस में कभी ये ना सोचें कि अमीर कैसे बने, इससे पहले ये सोचे कि बिजनेस को सफल कैसे बनाएं. बिजनेसमैन की सोच का एक सफल बिजनेस में बड़ा योगदान होता है.
सभी बिजनेसमैन की सोच अलग होती है,लेकिन कुछ गुण ऐसे होते है जो सभी में समान होते हैं और ये समान बिजनेसमैन के गुण ही उन्हें Safal Businessman बनाते हैं. सभी बिजनेसमैन लोगों की कहानी में कई मोड़ आते हैं, आपको बस एक अच्छा तालमेल बनाए रखना और उन समस्याओं को पार करना है. एक सफल उद्यमी बनने के लिए कई प्रकार के गुण होने चाहिए और कुछ ऐसी गलत आदते हैं जिन्हें छोड़ना भी पड़ता है.
अगर आप एक सफल बिजनेसमैन (Successful Businessman) बनना चाहते है, तो आपको कुछ निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना होंगा.
- बिजनेसमैन बनने के लिए मन को प्रेरित रखें ...
- बिजनेस के लिए सही जगह चुनें ...
- बिजनेस के लिए सही प्लान बनाएं ...
- जोखिम लेना सीखें (Learn to Take Risk) ...
- बिजनेस की रूपरेखा तैयार करें (Create a Business Profile)
अगर एक सफल बिजनेसमैन बनना है तो अच्छे गुणों को अपनाने के साथ हमें कुछ बुरी आदते छोडनी चाहिए जो हमारे बिजनेस को प्रभावित करती है और साथ ही हमारे व्यक्तित्व को भी नुकसान पहुंचाती है. आप चाहे घर से बिजनेस करे या किसी अन्य स्थान पर करें, अपना व्यवहार ही आपकी असली जीत है. कुछ आदतों को हम यहाँ उल्लेखित कर रहे हैं.
1. कभी भी काम को कल पर ना छोड़ें (बिजनेसमैन के गुण) हमेशा ध्यान रखें, जो काम जिस दिन होना चाहिए, उसे उसी दिन कर लेना चाहिए. अगर आपको अगले दिन पर काम टालने की आदत है तो इसे अतिशीघ्र त्याग दीजिए. ऐसी आदत आपको व्यवसाय में आगे बढने से रोकेगी क्योंकि वक़्त पर काम होने बहुत जरूरी हैं. अगर आप ऐसे ही काम टालते रहेंगे तो कुछ काम ऐसे होंगे जो आप छोड़ ही दोगे क्योंकि उनका फिर वक़्त निकल जाता है.
अगर आप बिजनेसमैन हो तो जाहिर सी बात है आपको हमेशा काम होंगे, अगर आप आज का काम छोड़ देते हो तो फिर कल आपको आज और उस दिन कामकरना पड़ेगा जो आपके लिए मुश्किल पैदा करेगा और आपके अगले दिन भी कुछ काम छोड़ देने की संभावना बढ़ जाएगी. धीरे-धीरे ऐसी आदते आपको और आपके बिजनेस को ध्वस्त कर सकती है क्योंकि ये दीमक की तरह होती है.
2. कभी किसी से मदद मांगने में संकोच ना करें इस दुनिया में कोई भी पूर्ण नहीं है, सभी को कभी न कभी मदद की आवश्यकता होती है और कई बार हम किसी काम में नए होते हैं तो हमे सहायता की जरूरत पड़ती है. कई लोग मदद मांगने में संकोच करते हैं और उस काम को सही ढंग से नहीं कर पाते है जो आपके लिए नुकसानदेय है. अगर आप एक व्यवसायी है तो इस आदत को जल्दी से जल्दी त्याग दे और बिजनेस में सहायता लेने वाले मौकों पर मदद मांगने में बिलकुल संकोच ना करें. आपसे कोई मदद मांग रहा है तो आप भी अन्य व्यक्तियों की मदद जरुर करें.
3. किसी के साथ किसी प्रकार का भेदभाव न करें आप जब बिजनेसमैन होते हैं तो आपके व्यवहार का असर आपके बिजनेस को बहुत ज्यादा प्रभावित करता है. आपके साथ काम करने वाले सभी स्टाफ और कस्टमर्स के साथ आपको सम्मानजनक व्यवहार करना होगा. हर इन्सान का अपना सम्मान होता है जो उसका हक़ और वो उसे मिलना ही चाहिए. अगर कोई उसे नहीं देता है तो वह अंदर ही अंदर बहुत परेशान होता है. अगर आप सम्मानजनक व्यवहार के साथ उनके साथ बने रहेंगे तो वो आपको बेहतर परिणाम देंगे और आपसे खुश भी रहेंगे.
सम्मान करने वाला ही सम्मान पाता है, आप अपनी बात तो रखें लेकिन स्टाफ की बात भी आपको सुननी चाहिए. उनके आइडियाज पर भी गौर करना चाहिए. सभी अपने विचार रखेंगे तो किसी के पास ऐसा आईडिया हो जो आपके बिजनेस की सफलता में बूस्टर का काम करे.
4. कभी असफलता से निराश ना हो मानते हैं की असफल होने पर दिल और दिमाग को धक्का लगता है, लेकिन इन्हें खुद पर हावी न होने दे और अगली बार ज्यादा कोशिश के साथ जुड़ें. असफलता से हताश होकर बैठ जाओगे तो फिर सफलता कैसे पाओगे. ऐसे हालात में अपनी गलतियों और कमियों को पहचानें और उनपर काम करें.
सफलता और असफलता मेहनत के सिक्के के दो पहलू हैं. ये दोनों ही बताते हैं कि हमने कोशिश की है. असफलता भी कभी बैठे-बैठे नहीं मिलती और अगर मिलती है तो कभी उसका अफ़सोस नहीं होता है. असफलता सफलता के लिए बहुत जरुरी है, इसे कभी भी सफलता से विपरीत ना समझे, ये वैसे ही जैसे रात और दिन यानि एक दुसरे के पूरक हैं. हारना और असफल होना, दोनों अलग अलग हैं, जब कभी भी हताश हो खुद को मोटीवेट करें, इसके लिए आप बिजनेसमैन लोगों की कहानी और कुछ बिजनेस से जुड़े विचार/कोट्स/उद्धरण पढ़ सकते हो.
5. फिजूलखर्ची से दूर रहें बिजनेसमैन का मुख्य काम होता है पैसे बचाना और महत्वपूर्ण कार्य ही होता है पैसे बचाना, अगर आप पैसे नहीं बचाते है तो ये आदत बिजनेस के लिहाज से कतई ठीक नहीं है. बिजनेस को हमेशा एक अच्छे प्लान की आवश्यकता होती है और प्लान में कभी फिजूलखर्ची नहीं हो सकती है. अगर आप फिजूलखर्ची करते हैं तो आपका बजट गड़बड़ा जाएगा और हर कार्य को उचित बजट नहीं मिल पायेगा. ऐसे में आपके असफल होने की संभावना बढ़ जाती हैं.
- बिजनेसमैन की क्वालिटी
- बिजनेसमैन कैसे बन सकते हैं
- बिजनेसमैन लोगों की कहानी
- सफल व्यापारी कैसे बने?
- बिजनेसमैन किसे कहते हैं
- बिजनेसमैन की सोच
- बिजनेसमैन बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है
- अमीर कैसे बने
No comments