Breaking News

67 साल में पहली बार नहाया ‘दुनिया का सबसे गंदा आदमी’, नहाते ही चली गई जान!

dirtiest-man-who-did-not-shower-for-67-years-for-fear-of-getting-sick-dies-after-bath

अब तो ठंड का मौसम आने वाला है और जाहिर सी बात है कि इस मौसम में बहुत से लोग कई दिनों बाद नहाते हैं. लोगों की रोज-रोज नहाने वाली आदत तो इस मौसम में छूट ही जाती है, क्योंकि ठंड ही इतनी होती है कि लोगों की नहाने की इच्छाएं ही मर जाती हैं. नहाकर कौन कंपकंपी शरीर में ले, यह सोचकर लोग जानबूझकर नहाना स्किप कर देते हैं. हालांकि आमतौर पर लोग 2-4 दिन या बहुत हुआ तो 10-15 दिन तक नहीं नहाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक व्यक्ति ऐसा भी था, जो 10-15 दिन नहीं बल्कि 67 साल से नहाया ही नहीं था और उसके साथ अब हादसा ये हुआ कि जैसे ही वो नहाया, उसकी मौत हो गई.

दरअसल, ईरान का रहने वाला आमू हाजी नाम का शख्स ‘दुनिया का सबसे गंदा आदमी’ के तौर पर मशहूर था, क्योंकि उसे नहाए 67 साल हो गए थे. उसकी हालत देख कर ऐसा लगता था जैसे वह भिखारियों से भी बदतर है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 94 वर्षीय आमू हाजी को पानी से बहुत डर लगता था. उनके अंदर पानी ने ऐसा विचित्र खौफ पैदा किया था कि उन्हें लगता था कि अगर वो कभी गलती से भी नहा लिए तो वो बीमार पड़ जाएंगे. हालांकि अब जब उनकी मौत हो गई है तो उनका ये डर सच साबित होता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि दक्षिणी प्रांत फार्स के डेगाह गांव में उनकी मौत हो गई और मौत का कारण उनका डर यानी नहाना ही है.
गांव वालों के नहलाने के बाद बिगड़ गई तबीयत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ महीने पहले गांव वालों ने उन्हें जबरदस्ती पकड़ कर और बाथरूम में ले जाकर नहला दिया था, जिसके बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. अब 67 साल में पहली बार नहाने के बाद उनकी तबीयत ऐसी गंभीर स्थिति में पहुंच गई कि बीते दिनों उनकी मौत ही हो गई.

No comments