Breaking News

शनि देव को प्रिय हैं ये 4 चीजें, शनिवार के दिन उपयोग करने पर मिलेगा धन लाभ

shani-dev-likes-four-things-ghode-ki-naal-sarso-tel-daan-benefit-in-shanivar

शनिवार का दिन शनि देव की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. शनि देव के अशुभ प्रभाव से व्यक्ति का सुख-चैन छिन जाता है लेकिन अगर जातक पर शनि की कृपा द्दष्टि पड़ जाए उसका बेड़ा पार हो जाता है. कहते हैं अगर शनि देव के शुभ फल पाना चाहते हैं तो शनिवार के दिन उनकी प्रिय चीजों का दान करना अच्छा होता है. आइए जानते हैं शनिदेव की 4 प्रिय चीजें.

लोहे का छल्ला

शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए लोहे का छल्ला पहनना अच्छा माना जाता है. विधि के अनुसार शनिवार के दिन सरसों के तेल में घोड़े की नाल का छल्ला थोड़ी देर रखें और फिर इसे जल से धोकर दाहिने हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करते हैं. इसे धारण करने से पहले किसी जानकार की सलाह जरूर लें.

काली उड़द की दाल

काला रंग शनि को पसंद है. कहते हैं अगर धन से संबंधित परेशानी से जूझ रहे हैं तो शनिवार के दिन सवा किलो काली उड़द या फिर काला तिल बेसहारा व्यक्ति को दान में दें. ये उपाय 5 शनिवार तक लगातार करें लेकिन ध्यान रहे जिस शनिवार को ये चीजें दान की है उस दिन उसे स्वंय ग्रहण न करें. कहते हैं इससे पैसों की आवक में बाधाएं खत्म हो जाती है.

सरसों का तेल

शनि देव को सरसों का तेल अति प्रिय है. शनि की महादशा चल रही हो तो शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान और दिनचर्या में भी इसका उपयोग करें. इस दिन सरसों के तेल लोहे के पात्र में लें और उसमें एक रुपए का सिक्का डाल दें. अब इसमें अपना चेहरा देखकर पीपल के पेड़ के नीचे रख दें या फिर किसी गरीब को दान कर दें. मान्यता है इससे शनि के दुष्प्रभाव कम होते हैं.

घोड़े की नाल

शनि को प्रसन्न करने के लिए घोड़े की नाल का विशेष महत्व है. शुक्रवार के दिन घोड़े के पैर में लगी नाल को ही घर में लाएं. खरीदी गई घोड़े की नाल कोई प्रभाव पैदा नहीं करती है. इसे सरसों के तेल में डूबाकर शुद्धि करें और शनिवार के दिन संध्या काल में घर के मुख्य द्वार पर यू के आकार की भांति लगा दें. इससे परिवार की सारी तकलीफें खत्म हो जाएंगी और शनि देव की कृपा से जीवन में खुशहाली रहेगी.

No comments