Breaking News

जेल वार्डर के 238 पद रिक्त, 12वीं पास वाले करें आवेदन, Direct Link

12th-pass-candidates-can-apply-direct-link

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. आयोग ने जेल वार्डन के कुल 238 पदों पर भर्तियां निकाली है. आयोग इन पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से करेगा. जेल वार्डन एग्जाम 2022 के लिए आयोग ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in या psc.uk.gov.in के माध्यम से इन भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम में 5 दिसंबर 2022 तक भरे जा सकते हैं.

रिक्तियों का विवरण

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कुल 238 पदों पर भर्तियां निकाली है. ये भर्तियां जेल वार्डन के पदों पर की जाएंगी. कुल 238 पदों में से 214 पदों पर पुरुष और 24 पदों पर महिलाओं की भर्ती की जाएगी.

सैलरी मिलेगी

जेल वार्डन के पद पर चयनित उम्मीदवार को 21700-69100 रुपये (लेवल-3) सैलरी मिलेगी.

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो. देवनागरी लिपि में हिंदी में काम करना आता हो. इसके साथ ही प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की अविध तक सेवा की हो या नेशनल कैडेट कोर का बी प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो.

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 1 जुलाई 2022 को 21 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए.

आवेदन प्रक्रिया

उत्तराखंड की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, psc.uk.gov.in पर जाएं. आवेदन प्रक्रिया आज यानी 15 नवंबर से शुरू हो गई है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 5 दिसंबर 2022 को रात 11.59 बजे तक भरे जा सकते हैं. ध्यान रहे कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.

No comments