Breaking News

वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए 23 नवंबर तक करें आनलाइन आवेदन

aganiveer jobs

भारतीय वायु सेना की तरफ से अग्निवीरों की भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन मांगे गए है। इसमें दिलचस्पी रखने वाले लड़के व लड़कियां 23 नवंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी जिला रोजगार अफसर जीवनदीप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी आनलाइन फार्म के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

आवेनकर्ता की आयु 27 जून 2002 से 27 दिसंबर 2005 तक 21 साल की होनी चाहिए। आवेदनकर्ता को प्लस टू भौतिक विज्ञान व इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंक से पास की होनी चाहिए या तीन साल का इंजीनियरिंग (मकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक्स, आटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस) में पास की होनी चाहिए।

इसके अलावा दो साल का डिप्लोमा या फिर दो साल का वोकेशनल कोर्स किया होना चाहिए। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 250 रुपये है, अग्निवीर पदों के लिए दाखिला टेस्ट 18 जनवरी 2023 से शुरू होंगे। इस पद के लिए चुने जाने वाले प्रत्याशी को प्रति माह 30 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा। चार साल के लिए नियुक्ति की जाएगी। प्रति वर्ष 10 प्रतिशत तरक्की दी जाएगी। सेवा मुक्त होने पर 10.04 लाख रुपये भी दिए जाएंगे। http;//agnipathvayu.cdac.in पर प्रत्याशी अपना आवेदन कर सकते है।

अग्निवीर योजना का पंजाब में भी हुआ था विरोध

बता दें कि केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना का पंजाब समेत पूरे देश में विरोध हो चुका है। लुधियाना में भड़के युवाओं ने तीव्र विरोध किया था और यहां पर रेलवे स्टेशन पर आगजनी के अलावा पुलिस की गाड़ियों पर भी हमले किए गए थे। पुलिस ने दो आपराधिक मामले भी दर्ज किए थे और 50 से ज्यादा युवाओं को हिरासत में भी लिया था।



No comments