वन विभाग गुजरात में निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर करें अप्लाई
Gujarat Forest Guard Recruitment 2022: गुजरात फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022 से जुड़ी अपडेट है. ऐसे युवा जो वन विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए शानदार मौका है. जल्द से जल्द इस भर्ती के लिए आवेदन कर दें, वरना सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका हाथ से निकल जाएगा. दरअसल, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट गुजरात में बंपर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर 2022 से जारी है और जल्द ही यह समाप्त होने जा रही है. गुजरात में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी वन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट forests.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल इस भर्ती प्रक्रिया के तहत फॉरेस्ट गार्ड के कुल 823 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
आवेदन करने की लास्ट डेट फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2022 है. आवेदन के लिए कुछ ही दिन का समय बाकी है, ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स को सलाह है कि जल्द से जल्द इन पदों के लिए अप्लाई कर दें.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास की योग्यता होनी चाहिए.
गुजरात वनरक्षक भर्ती 2022 के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट को हिंदी और गुजराती दोनों भाषाओं का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
इसके साथ ही ऑफिशयल नोटिस मे दिए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट को पास करना जरूरी है.
आयु सीमा फॉरेस्ट गार्ड के पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 45 साल के बीच निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क वन रक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर100 रुपये का भुगतान करना होगा.
सिलेक्शन प्रोसेस इन पदों पर चयनित होने के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा होगी.
लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल फिटनेस और वॉकिंग टेस्ट होगा.
पहले दो चरण पास करने वाले कैंडिडेट्स तीसरे चरण में शामिल हो सकेंगे इसके बाद कैंडिडेट्स का सिलेक्शन फाइनल होगा.
सैलरी चयनित कैंडिडेट्स को वेतन के तौर पर 19,950 रुपये दिए जाएंगे.
No comments