Breaking News

Chandra Grahan : शुरू हो गया सूतक काल, चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं रखें खास ध्यान

Chandra Grahan 2022

आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है जो कि भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में नजर आएगा. भारत में यह चंद्र ग्रहण 4 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगा और शाम 6 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. यह ग्रहण भारत के पूर्वी क्षेत्रों में नजर आएगा, जिसमें रांची, पटना, गुवाहटी, कोलकाता और सिलिगुड़ी शामिल हैं. इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली भी शामिल है. चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है और आज सूतक काल सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर शुरू हो जाएगा. इस दौरान कई कामों को करने की मनाही होती है. खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को इस दौरान विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए.'

सूतक काल में न करें ये कामचंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है और इस दौरान मंदिर के पट बंद कर दिए जाते हैं. सूतक काल में पूजा-पाठ इत्यादि नहीं किया जाता.

सूतक काल में भगवान की मूर्ति को भी हाथ नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे मूर्ति अशुद्ध हो जाती है.
सूतक काल में कोई भी शुभ या मंगल कार्य नहीं करना चाहिए. धार्मिक आस्थाओं के अनुसार इस दौरान मंगल कार्य करना अशुभ माना गया है.

चंद्र ग्रहण के दौरान भोजन ग्रहण नहीं किया जाता. जितनी देर ग्रहण होता है ​उतनी देर भोजन-पानी नहीं लेना चाहिए.

इसके अलावा ग्रहण के दौरान तुलसी के पत्ते तोड़ना भी निषेध होता है. इसलिए ग्रहण से एक दिन पहले ही तुलसी के पत्ते तोड़ लेने चाहिए.

गर्भवती महिलाएं रखें खास ध्यानग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को बाहर नहीं निकलना चाहिए.

ग्रहण के दौरान गर्भवती म​हिलाओं को चाकू, छूरी या किसी प्रकार की नुकीली चीज का उपयोग नहीं करना चाहिए.
गर्भवती महिलाओं को इस दौरान भगवान के नाम का जाप करते रहना चाहिए.

No comments