Breaking News

हिमाचलः बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, इंडियन नेवी के अफसर की मौत

dharamsala-paragliding-accident-in-bir-billing-indian-navy-officer-died

हिमाचल के कांगड़ा में बीड़-बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक और हादसा हुआ है. हादसे में इंडियन नेवी के अफसर की मौत हो गई. मृतक अफसर की पहचान केरला निवासी विबन देव (33 ) के रूप में हुई है. विबन देव इंडियन नेवी में ऑफिसर रैंक में कार्यरत था.

जानकारी के अनुसार, विबन देव अपने दोस्तों के साथ बीड़ बिलिंग घूमने के लिए आया था. वहां उसने पैराग्लाइडिंग के लिए सोलो उड़ान भरी. उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद उसका पैरागलाइडर दुर्घटना का शिकार हो आया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे तुरंत पालमपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि विबन देव अपने दोस्तों के साथ बीड़ बिलिंग घूमने के लिए आया था.

पहले भी हो चुकी थी मौत
डेढ़ महीने पहले भी बिलिंग घाटी में सेना के एक पायलट की अभ्यास के दौरान मौत हो गई. मृतक पायलट सिपाही जोरिन मविया चवगतू (28) निवासी मिजोरम का रहने वाला था. सिपाही का पैराग्लाइडर संतुलन बिगड़ने से लैंडिंग साइट से पीछे क्रैश होकर गिर गया. वह लैंड करते समय करतब दिखाने की प्रैक्टिस कर रहा था. जिस दौरान पैराग्लाइडर उलझ गया और ऊंचाई से नीचे गिर गया.

लगातार हो रहे हादसे
बीड़-बिलिंड में पैराग्लाइडिंग के दौरान लगातार हादसे हो रहे हैं. गाड़ियों में ओवरलोडिंग और नियमों के अवेहलना के चलते यहां लगातार घटनाएं हो रही हैं और लोगों की जान जा रही है. बीते कुछ माह पहले हाईकोर्ट ने यहां पर साहसिक गतिविधियों पर रोक लगा दी थी. लेकिन बाद में फिर से पैराग्लाइडिंग को चालू कर दिया गया था. बीड़ बिलिंग में बढ़ते हादसों के बाद पुलिस और प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं. पिछले पांच वर्षों में, बिलिंग से उड़ान भरने के बाद कांगड़ा और मंडी जिलों में 35 से अधिक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं, जिसमें विदेशियों सहित 12 पायलटों की मौत हो चुकी है.


No comments