Breaking News

Google Pixel 7a की डिटेल लीक, मिल सकते हैं अभी तक के सबसे शानदार फीचर्स

Google Pixel 7a की डिटेल लीक, मिल सकते हैं अभी तक के सबसे शानदार फीचर्स

Google Pixel 7a का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। आए दिन फोन के फीचर्स को लेकर खबरें सामने आती रहती हैं। अब लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि गूगल के अपकमिंग फोन पिक्सल 7a में वो हाई-एंड फीचर्स मिलेंगे, जो अभी तक A-Series के किसी भी फोन्स में उपलब्ध नहीं है। Google Pixel Series के फोन्स को किफायती ऑप्शन बनाने की कोशिश में कंपनी ने कई अच्छे फीचर्स और सुविधाओं को पीछे छोड़ा है। हालांकि, अब कंपनी अपने अगले पिक्सल फोन के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता न करते हुए उसे एक से एक शानदार फीचर्स के साथ पेश करने के लिए तैयार है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Google Pixel 7a

डेवलपर Kuba Wojciechowski ने Android 13 QPR1 बीटा 1 के सोर्स कोड में कोडनेम लिंक्स (L10) को स्पॉट किया है, तब से यह चर्चा में बना हुआ है। तब यह अनुमान लगाया गया था कि यह मिस्ट्री डिवाइस Pixel Ultra या Pixel Mini हो सकता है। हालांकि, अब Wojciechowski की एक नए लीक से पता चला है कि यह डिवाइस वास्तव में Pixel 7a है। 

Twitter के जरिये डेवलपर ने दावा किया है कि उन्होंने डिवाइस के कैमरा ड्रायवर्स का परीक्षण किया है। जांच के दौरान उन्हें पिक्सेल 7/प्रो पर पिक्सेल 22 मिडरेंज vs पिक्सेल 22 प्रीमियम का रिफ्रेंश मिला है। ऐसा लग रहा है कि वे Pixel 7a के साथ काम कर रहे हैं। 

फोन में मिलेगा हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले

Wojciechowski का कहना है कि सोर्स से उन्हें पता चला है कि Pixel 7a में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 1080p डिस्प्ले हो सकता है। यह रिफ्रेश रेट Google Pixel A Series के फोन्स पर मिलने वाले अभी तक का सबसे अधिक रिफ्रेश रेट होगा।

इसके अलावा डिवाइस को 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाने की उम्मीद है। अगर ऐसा हुआ तो यह भी इस सीरीज के फोन में पहली बार होगा।

इतना ही नहीं, Google Pixel 7a के कैमरा सेटअप में भी इस बार लोगों को बदलाव देखने को मिल सकता है। खबरों के अनुसार, Lynx, GN1, IMX787 और IMX712 लेंस के साथ आ सकता है। हालांकि, Wojciechowski का कहना है कि GN1 को हटा दिया गया है और कैमरा सेंसर अब “l10_wide’ (IMX787) और ‘l10_UW’ (IMX712) के रूप में हैं। कैमरा सेटअप में कोई टेलीफोटो लेंस नहीं है।

Google ने अभी तक फोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। भविष्य में लॉन्चिंग और फीचर्स से संबंधित अन्य जानकारियां सामने आ सकती हैं।

No comments