Breaking News

Gujarat Election 2022: केजरीवाल का बड़ा दावा, 'गुजरात में बन रही है AAP की सरकार'

kjriwal

Arvind Kejriwal: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है. दरअसल, चुनावी रण में भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) भी है, जो अपनी जीत का दावा कर रही है. रविवार को पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपने विरोधियों पर जमकर हमला किया. उन्होंने लिखकर दिया कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आती है तो हम 31 January तक OPS (Old Pension Scheme) लागू कर देंगे. उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग जगह जगह जनता पर हमले कर रहे हैं. इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. मैं कहना चाहता हूं कि आपका झगड़ा हमसे है. हमारे साथ जो करना है कर लीजिए, लेकिन गुजरात की जनता के ऊपर हमले बंद कीजिए.


No comments