इस भारतीय खिलाड़ी के कारण सूर्यकुमार यादव के टेस्ट डेब्यू पर लग सकता है ग्रहण
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वनडे और टी20 में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। 32 साल के इस खिलाड़ी ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। सूर्या अपनी तूफानी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम की गेंदबाजी को तहस-नहस कर देते हैं। टी20 और वनडे के बाद अब उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने की बात चल रही है।
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का खेलना संदिग्ध है। उनके तब तक पूरी तरह फिट होने की संभावना नहीं है। टीम इंडिया चार, सात और 10 दिसंबर को बांग्लादेश में टी20 मैच खेलेगी। उसके बाद 14 से 18 दिसंबर तक चटगांव में पहला टेस्ट और 22 से 26 दिसंबर तक ढाका में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।
जडेजा की अनुपस्थिति में भारत के पास स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव होंगे। तीन स्पिनर होने के बाद इस बात की संभावना कम ही है कि किसी स्पिनर को टीम में शामिल किया जाएगा। ऐसे में टीम प्रबंधन किसी ऑलराउंडर या किसी बल्लेबाज को शामिल कर सकती है। जडेजा के रिप्लेसमेंट के लिए भारत-ए के गेंदबाज सौरभ कुमार और सूर्यकुमार यादव का नाम चर्चा में है।
चयन समिति बांग्लादेश में सूर्यकुमार यादव के शानदार फॉर्म को टेस्ट में परखना चाहेगी। जडेजा ने यूएई में एशिया कप के बाद घुटने की सर्जरी कराई थी और फिर अनिश्चित काल के लिए टीम से बाहर हो गए थे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ''जडेजा कई मौकों पर अपने चेक-अप और रिहैब के लिए एनसीए गए हैं। अभी तक ऐसी संभावना नहीं दिख रही है कि वह बांग्लादेश सीरीज के लिए फिट होंगे। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली पूर्व चयन समिति ने उन्हें फिटनेस हासिल करने की शर्त के साथ टीम में रखा था।''
No comments