IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा साल का दूसरा टी20 शतक, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
Suryakumar Yadav 2nd Century: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सिरीज़ का दूसरा मुक़ाबला माउंट माउनगनुई के बे ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने टी20 करियर का दूसरा शतक लगाया है। सूर्यकुमार ने अपनी पारी की पहली गेंद से हिटिंग स्टार्ट की और कीवी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।
सूर्यकुमार ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और सात सिक्स लगाए। एक कैलेंडर एयर में दो शतक लगाने वाले सूर्यकुमार दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2018 में ऐसा किया था। इस मैच में सूर्यकुमार ने 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद मात्र 17 गेंद और खेलते हुए अपना शतक पूरा कर लिया।
इतना ही नहीं यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा अंतरराष्ट्रिय टी20 मैचों में खेली गई चौथी सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले इसी साल विराट कोहली ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 121, रोहित शर्मा ने 2019 में श्रीलंका के खिलाफ 118 और सूर्यकुमार यादव ने खुद इंग्लैंड के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली थी।
इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 191 रन बनाए। सूर्य के अलावा ईशान किशन ने 31 गेंद पर 36, श्रेयस अय्यर और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13-13 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी ने बेहतरीन हैट्रिक लगाते हुए तीन विकेट झटके। उनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन ने दो और ईश सोढ़ी एक विकेट हासिल किए।
No comments