बारिश ने बिगाड़ा खेल, रद्द किया गया भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे
इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी, भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 12.5 ओवर में 89/1 का स्कोर बनाया. थोड़े से मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की कमाल की पारी देखने को मिली. टीम इंडिया यहां सीरीज बराबर करने से चूक गई और अब तीसरा मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा.
सीरीज बराबर करने का अब भी मौका!
पहला वनडे गंवाने के बाद टीम इंडिया की नजर यहां सीरीज में वापसी पर थी. लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द होने से यह मौका चूक गया. अब 30 नवंबर को होने वाले तीसरे वनडे पर नज़र रहेगी, वहां टीम इंडिया के पास सीरीज बराबरी पर खत्म करने का मौका होगा.
बारिश की वजह से रद्द किया गया मैच
हैमिल्टन में बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया है और तीसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है. भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू हुए मैच पर लगातार बारिश का साया बना रहा, पहले इसे 29 ओवर का मैच किया गया लेकिन अब रद्द ही कर दिया गया. तीन मैच की सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ रही है.
बारिश की वजह से फिर रुका मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा वनडे मैच एक बार फिर बारिश की वजह से रोक दिया गया है. कुछ वक्त पहले ही मैच शुरू हुआ था, लेकिन बारिश फिर यहां बाधा बनी. टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन बारिश ने इस मजे को किरकिरा कर दिया. भारत का स्कोर 12.5 ओवर में 89/1 हो गया है. सूर्यकुमार यादव 34, शुभमन गिल 45 रन पर नाबाद हैं.
सूर्या-गिल ने जमाई पार्टनरशिप
टीम इंडिया की पारी के 11 ओवर पूरे हो गए हैं और भारत का स्कोर 69-1 हो गया है. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव खेल रहे हैं. याद रहे कि यह मैच अब 29-29 ओवर का हो गया है.
टीम इंडिया को पहला झटका लगा
बारिश की वजह से काफी देर तक मैच रुका हुआ था जो अब शुरू हो गया है. दोबारा मैच शुरू होते ही टीम इंडिया को झटका लगा है, कप्तान शिखर धवन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए हैं. मैट हैनरी ने उन्हें लॉकी फर्ग्युसन के हाथों कैच आउट करवाया. भारत का स्कोर 5.1 ओवर में 23/1 हो गया है.
No comments