हिमाचल: भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन
वहीं, भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता विज्ञान विषय में मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या 12वीं की परीक्षा में कुल 50 फीसदी और अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त विज्ञान विषय में मान्यता प्राप्त बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान से तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा कुल 50 फीसदी और अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक के साथ मान्य होगा। इसी प्रकार भौतिक विज्ञान और गणित के वोकेशनल और नॉन वोकेशनल विषयों में कुल 50 फीसदी तथा अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य रहेगा। युवाओं को ऑनलाइन पंजीकरण के लिए 250 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
No comments