Breaking News

आज इन राशियों पर बरसेगा देवों का आशीष

rashifal-in-hindi

मेष: व्यापार तथाा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत तथा मौसम के एक्सपोइयर से बचाव रखें।

वृष: उलझनों, मुश्किलों के कारण चूंकि आपका कोई प्रोग्राम आगे नहीं बढ़ सकेगा, इसलिए कोई नया यत्न शुरू न करना बेहतर रहेगा।

मिथुन: मिट्टी, रेता, बजरी, कंस्ट्रक्शन, मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, आम सितारा भी बेहतर रहेगा।

कर्क : सरकारी कामों में कामयाबी तो मिलेगी, मगर भरपूर जोर लगाना पड़ेगा, मन भी कुछ अशांत परेशान, टैंस सा रहेगा।

सिंह : किसी भी काम के लिए सहजता से कोशिश न करें, क्योंकि सितारा बहुत फेवरवल नहीं है, ध्यान रखें कि कोई काम प्रोग्राम बिगड़ न जाए।

कन्या: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए मर्यादित तथा सोच-विचार कर ही खान-पान करना चाहिए, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी तो मिलेगी मगर भरपूर जोर लगाना जरूरी होगा।

वृश्चिक: शत्रुओं को कमजोर समझने की न तो भूल करें और न ही उनकी अनदेखी करें, क्योंकि वे आपको नुक्सान पहुंचाने का कोई मौका हाथ से न जाने देंगे।

धनु: कामकाजी दशा ठीक, भागदौड़ भी रहेगी मगर मन पर गलत तथा नैगेटिव सोच हावी रहेगी, इसलिए ध्यान रखें कि आपसे कोई गलत बात न हो जाए।

मकर: किसी अदालती काम को हाथ में लेने का यदि मन हो तो उसे टाल दें, क्योंकि ग्रह ठीक नहीं है, वैसे स्वभाव में भी क्रोध बना रहेगा

कुम्भ: कामकाजी दशा पहले जैसी, मगर हल्की नेचर तथा सोच वाले साथी आपकी टांग खेंचने से बाज न आएंगे।

मीन: धन का ठहराव थोड़ा होगा कोई भी कामकाजी काम बेध्यानी से न करें मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

No comments