Redmi K60 Series के वेरिएंट्स हुए लीक, दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च
Redmi K60 Series से जुड़ी एक और नई लीक सामने आई है, जिसमें इस सीरीज के वेरिएंट्स, प्रोसेसर आदि की जानकारी रिवील हुई है। शाओमी अगले महीने 1 दिसंबर को Xiaomi 13 Series के साथ-साथ इस सीरीज को भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन सीरीज के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। रेडमी की यह अपकमिंग ‘किलर’ सीरीज Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आ सकती है। आइए, जानते हैं इस सीरीज के बारे में…
टिप्सटर केस्पर (Kacper) द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, Redmi K60 Series में तीन डिवाइसेज, Redmi K60, K60 Pro और K60E लॉन्च किए जा सकते हैं। इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 दिया जा सकता है। वहीं, प्रो मॉडल नए लॉन्च हुए Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आ सकता है, जबकि K60E में MediaTek Dimensity 9200 दिया जा सकता है।
केस्पर ने इस सीरीज के फोन के कोडनेम्स की भी जानकारी दी है। इस सीरीज के तीनों डिवाइसेज Redmi K60, K60 Pro और K60E को “Socrates”, “Mondrian” और “Rembrandt” कोडनेम के साथ देखा गया है। इस सीरीज के डिवाइसे को 3C और IMEI डेटाबेस में देखा जा चुका है, जहां इसके कुछ फीचर्स लीक हुए हैं।
Redmi K60 Series के फीचर्स (संभावित)
Redmi K60 के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.67 इंच के 2K डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में 5,500mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। यही नहीं, इस फोन में 30W वायरलेस चार्जिंग फीचर दिए जाने की भी बात कही गई है। इसमें 12GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। इस सीरीज के फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
रेडमी के अपकमिंग सीरीज के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा और यह OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन को सपोर्ट कर सकता है। फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है।
No comments