Breaking News

Rohtak Army Bharti: सेना भर्ती के लिए नया शेड्यूल जारी, कैंडिडेट को दोबारा करना होगा ये काम

सेना भर्ती के लिए नया शेड्यूल जारी, कैंडिडेट को दोबारा करना होगा ये काम

भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण खबर आई है. रोहतक के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सोल्जर Technical Nursing Assistant / वेटरनरी तथा RT JCO की भर्ती के लिए नया Schedule जारी किया गया है. इसलिए सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए इस शेड्यूल को जान लेना बेहद जरूरी है, ताकि समय निकल जाने से युवाओं को पछताना न पड़े.

दोबारा डाउनलोड करना होगा एडमिट कार्ड

रोहतक के भर्ती निदेशक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सेना भर्तियों का नया Shedule जारी किया गया है. जिन युवाओं ने इन पदों के लिए Registrations करवाया था, उन युवाओं को अपना Admitt कार्ड दोबारा से Download करना होगा. क्योंकि नए भर्ती शेड्यूल के अनुसार भर्ती की तिथियों में बदलाव किया गया है. बदलाव तिथियों के अनुसार 8 दिसंबर को सोल्जर टेक्निकल वेटरनरी/ टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी.

भर्तियों के Schedule में हुआ बड़ा बदलाव

भर्ती निर्देशक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 9 December को अंबाला Zone के लिए जिन पदों पर भर्ती की जानी थी, वह अब 10 December को होगी. इसी तरह से 11 December को अंबाला Zone के लिए RT JCO की भर्ती की जानी थी, वह भर्ती प्रक्रिया अब 11 की बजाय 12 दिसंबर को पूरी की जाएगी.

विभिन्न जगहों से भर्ती में हिस्सा लेने आएंगे युवा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केंद्र UT चंडीगढ़ और दिल्ली के सभी जिलों के युवा भाग लेने पहुंचेंगे. वहीं भर्ती निदेशक ने बताया कि अंबाला Zone के अभ्यर्थियों को पुनः एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और इसकी अधिक जानकारी Website पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. यदि किसी को कोई समस्या आ रही है तो वह रोहतक भर्ती कार्यालय में संपर्क कर सकता है.

No comments