हिमाचल को हरा मुंबई ने पहली बार जीता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई की टीम ने हिमाचल प्रदेश को तीन विकेट से शिकस्त दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हिमाचल प्रदेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए. मुंबई की टीम ने सरफराज खान (नाबाद 36) और श्रेयस अय्यर (34) की पारियों की दम पर 19.3 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. रिकॉर्ड 41 बार की रणजी चैंपियन मुंबई का यह पहला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खिताब है. मुंबई की तरफ से 15 रन देकर तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज तनुष कोटियन को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
पहले फील्डिंग का मुंबई का फैसला सही साबित हुआ जब मोहित अवस्थी ने हिमाचल के विकेटकीपर अंकुश बैंस (चार) और सुमित वर्मा (आठ) को पहले पांच ओवर में आउट किया. स्पिनर तनुष ने आठवें ओवर में हिमाचल को दोहरे झटके दिए. पहले उन्होंने निखिल गंगटा ( 22) को पवेलियन भेजा और फिर नितिन शर्मा का विकेट लिया. हिमाचल का स्कोर पांच विकेट पर 52 रन था. निचले क्रम में आकाश वशिष्ठ (25), एकांत सेन (37) और मयंक डागर (21 नाबाद ) ने उपयोगी पारियां खेली.
मुंबई की शुरुआत खराब रही जब पृथ्वी शॉ (11) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (1) सस्ते में आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल (27) और श्रेयस अय्यर (34) ने 41 रन की साझेदारी की जिसे मयंक डागर ने तोड़ा. मुंबई का स्कोर एक समय सात विकेट पर 119 रन था जिसके बाद सरफराज ने एक छोर संभालकर टीम को जीत तक पहुंचाया.
आखिरी दो ओवर में मुंबई को 23 रन चाहिए थे और सरफराज ने 19वें ओवर में दो चौके तथा एक छक्का लगाया. आखिरी ओवर में तनुष ने पहली गेंद पर दो रन लिये लेकिन दूसरी गेंद खाली रही. अगली गेंद पर तनुष ने छक्का जड़ दिया. सरफराज ने 31 गेंद में 36 रन बनाकर तीन गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिलाई.
No comments