Vastu tips for food: थाली में 3 रोटी रखना होता है अशुभ, घर में आती है दरिद्रता
Vastu tips for food: वास्तु शास्त्र प्राचीन समय से ही हमारे जीवन का हिस्सा रहा है, इसलिए तो बड़े-बुजुर्ग हमेशा शुभ व अशुभ देखकर ही कोई काम प्रारंभ करते हैं. हमारे घर की सबसे मुख्य जगह रसोई घर होती है, इसलिए रसोई घर का वास्तु एकदम सही होना चाहिए. वास्तु शास्त्र में ना सिर्फ रसोई घर के वास्तु नियम बताए गए हैं, बल्कि खाना परोसने से लेकर खाने तक के नियम भी निर्धारित हैं. खाना परोसते समय भी वास्तु नियमों का ध्यान रखना चाहिए अन्यथा घर में दरिद्रता व आर्थिक संकट छा सकता है. आइए जानते हैं, वास्तु शास्त्र में दर्ज खाना परोसने के नियमों के बारे में यहां.
तीन रोटी रखना होता है अशुभ पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि हिंदू धर्म में किसी भी मांगलिक या धार्मिक कार्य के हिसाब से 3 अंक को शुभ नहीं माना जाता है, इसलिए खाने की थाली में 3 रोटी रखना भी अशुभ होता है. थाली में एक साथ 3 रोटी रखने से घर में दरिद्रता आती है. मान्यता है कि थाली में 3 रोटी मृतक का भोजन होता है, इसलिए किसी को भी खाना परोसते समय थाली में दो रोटी रखनी चाहिए.
इन बातों का रखें ध्यान वास्तु नियमों के अनुसार, इस बात का ध्यान रखें कि रोटी हमेशा थाली या प्लेट में ही लेकर जाएं. हाथ में लेकर रोटी परोसना शुभ नहीं माना जाता है. इससे मां अन्नपूर्णा नाराज होती हैं और घर से सुख-समृद्धि जा सकती है. किसी को भी खाना परोसते समय रोटी प्लेट में ही लेकर आएं. इसी तरह बासी आटे की रोटी बनाना भी शास्त्रों में अशुभ माना जाता है. कुछ लोग बचे हुए आटे को बाद में उपयोग करते हैं, जो उचित नहीं है. इससे घर में नेगेटिव एनर्जी आती है. वास्तु नियमों के हिसाब से हमेशा ताजा आटा लगाकर ही रोटी बनाएं. इससे मां अन्नपूर्णा प्रसन्न रहती हैं और उनकी कृपा से अन्न व धन की कमी नहीं होती है.
तीन रोटी रखना होता है अशुभ पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि हिंदू धर्म में किसी भी मांगलिक या धार्मिक कार्य के हिसाब से 3 अंक को शुभ नहीं माना जाता है, इसलिए खाने की थाली में 3 रोटी रखना भी अशुभ होता है. थाली में एक साथ 3 रोटी रखने से घर में दरिद्रता आती है. मान्यता है कि थाली में 3 रोटी मृतक का भोजन होता है, इसलिए किसी को भी खाना परोसते समय थाली में दो रोटी रखनी चाहिए.
इन बातों का रखें ध्यान वास्तु नियमों के अनुसार, इस बात का ध्यान रखें कि रोटी हमेशा थाली या प्लेट में ही लेकर जाएं. हाथ में लेकर रोटी परोसना शुभ नहीं माना जाता है. इससे मां अन्नपूर्णा नाराज होती हैं और घर से सुख-समृद्धि जा सकती है. किसी को भी खाना परोसते समय रोटी प्लेट में ही लेकर आएं. इसी तरह बासी आटे की रोटी बनाना भी शास्त्रों में अशुभ माना जाता है. कुछ लोग बचे हुए आटे को बाद में उपयोग करते हैं, जो उचित नहीं है. इससे घर में नेगेटिव एनर्जी आती है. वास्तु नियमों के हिसाब से हमेशा ताजा आटा लगाकर ही रोटी बनाएं. इससे मां अन्नपूर्णा प्रसन्न रहती हैं और उनकी कृपा से अन्न व धन की कमी नहीं होती है.
No comments