नए साल की शुरुआत में करें इन प्रसिद्ध सूर्य मंदिरों के दर्शन, पूरा साल रहेगा खुशहाल
नए साल में करें इन मंदिरों के दर्शन—
कोणार्क ओडिशा का सूर्य मंदिर पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है यह पवित्र स्थल भगवान सूर्यदेव के रथ को दर्शाता है इस रथ में सात घोड़े सातों दिनों का प्रतीक माने जाते हैं और 12 जोड़ी पहिएं को 24 घटों को दर्शाते हैं आपको बता दें कि इस रथ आकार के मंदिर में आठ ताड़ियां भी है जो दिन के आठों प्रहर का प्रतीक मानी जाती है कहा जाता है कि भगवान सूर्यदेव का यह पवित्र मंदिर 13वीं शताब्दी में बना था। वही कुशीनगर के तुर्कपट्टी में स्थित सूर्यमंदिर बेहद पवित्र माना जाता है यह इस मंदिर में मौजूद प्रतिमा गुप्तकाली बताई जाती है यहां सूर्यदेव की प्रतिमा नीलम धातु से निर्मित है इस पवित्र मूर्ति को बेशकीमती बताया गया है।
वही उन्नाव बालाजी सूर्य मंदिर भी अपने आप में आस्था और साधना का केंद्र माना जाता है इस मंदिर की खासियत यह है कि यहा पर घी के नौ कुए बने हुए है मान्यता है कि इस मंदिर के समीप पहूज नदी में स्नान करने और सूर्यदेव की प्रतिमा पर जल अर्पित करने से त्वचा रोग दूर हो जाता है।
मोढेरा गुजरात में भी सूर्य का प्रसिद्ध मंदिर है जो लोगों की आस्था का केंद्र माना जाता है इस मंदिर की खास बात यह है कि इस मंदिर का सभामंडप 52 स्तंभों पर खड़ा हुआ है ये 52 स्तंभ वर्ष के 52 सप्ताह को प्रदर्शित करते हैं। वही बिहार के औरंगाबाद में स्थित देवार्क सूर्य मंदिर बेहद प्रसिद्ध है देश का ये एक मात्र ऐसा सूर्य मंदिर है जिसका मुख द्वार पूर्व की बजाय पश्चिम की ओर खुलता है मान्यता है कि यहां दर्शन और पूजन करने से भक्तों के कष्टों का निवारण हो जाता है।
No comments