भूलकर भी न करें इन चीजों का दान बन जाएंगे कंगाल
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वैसे तो सभी धर्मों में दान को महत्वपूर्ण बताया गया है लेकिन हिंदू धर्म में दान अहम माना जाता है दान देने की परंपरा पौराणिक काल से चली आरही है शास्त्रों व पुराणों में भी दान के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया गया है हर व्यक्ति को अपनी इच्छा अनुसार और मेहनत की कमाई का दसवां भाग दान जरूर करना चाहिए दान करने से बुरे कर्मों का अंत हो जाता है और पुण्यकर्म में वृद्धि होती है।
गरीबों और जरूरतमंद लोगों को दान देने से पिछले जन्म के पापों का भी अंत हो जाता है शास्त्रों में दान से जुड़े कई अहम नियम बताए गए है जिनका पता होना जरूरी है शास्त्रों व पुराणों में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिसे दान में गलती से भी नहीं देना चहिए इन चीजों का दान अगर किया जाए तो व्यक्ति पूरी तरह से कंगाल हो सकता है इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि व्यक्ति को किन चीजों का दान नहीं करना चाहिए तो आइए जानते हैं।
जानिए दान से जुड़े नियम—
धार्मिक तौर पर झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है मान्यता है कि इसक दान करने से घर पर आर्थिक तंगी बनी रहती है इसलिए भूलकर भी झाड़ू का दान नहीं करना चाहिए इससे माता लक्ष्मी नाराज़ हो सकती है शुभ धातु जैसे पीतल, चांदी, तांबा आदि के बर्तनों का दान करना शुभ माना जाता है लेकिन किसी भी हालत में प्लास्टिक, स्टील, एलुमिनियम और कांच का दान न करें ऐसा करने से कारोबार आौर नौकरी में हानि का सामना करना पड़ता है
धार्मिक तौर पर झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है मान्यता है कि इसक दान करने से घर पर आर्थिक तंगी बनी रहती है इसलिए भूलकर भी झाड़ू का दान नहीं करना चाहिए इससे माता लक्ष्मी नाराज़ हो सकती है शुभ धातु जैसे पीतल, चांदी, तांबा आदि के बर्तनों का दान करना शुभ माना जाता है लेकिन किसी भी हालत में प्लास्टिक, स्टील, एलुमिनियम और कांच का दान न करें ऐसा करने से कारोबार आौर नौकरी में हानि का सामना करना पड़ता है
वही गरीबों और भूखे लोगों को भोजन का दान करना सबसे उत्तम बताया गया है लेकिन भूलकर भी बासी या फिर जूठा भोजन दान में नहीं देना चाहिए इससे घर परिवार में धन की कमी होती है और दरिद्रता भी आने लगती है परिवार के लोग भी बीमार पड़ने लगते हैं। धार्मिक तौर पर तिल और सरसों के तेल का दान करना उत्तम होता है लेकिन इस्तेमाल किए हुए तेल का दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए ऐसा करने से शनि नाराज़ हे जाते हैं जिससे जातक को जीवन में अशुभ परिणाम झेलने पड़ते हैं।
No comments