पंचदेव की पूजा में करें इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, घर आएगी धन-समृद्धि
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर इन पंच देवों की कृपा व आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो रोजाना इनके चमत्कारी मंत्रों का जाप करना जरूरी है इन मंत्रों का जाप करने से जीवन के हर दुख से छुटकारा मिल जाता है इसके साथ ही सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है पंचदेव की पूजा में सबसे पहले श्री गणेश का ध्यान करना चाहिए भगवान की विधिवत पूजा के साथ इस मंत्र का जाप करें
खर्वं स्थूलतनुं गजेन्द्रवदनं लम्बोदरं सुन्दरं
प्रस्यन्दन्मदगन्धलुब्धमधुपव्यालोलगण्डस्थलम् ।
दन्ताघातविदारितारिरुधिरैः सिन्दूरशोभाकरं
वन्दे शैलसुतासुतं गणपतिं सिद्धिप्रदं कामदम् ॥
ॐ श्री गणेशाय नमः,ध्यानार्थे अक्षतपुष्पाणि समर्पयामि ।
ॐ श्री गणेशाय नमः, पाद्यं, अर्घ्यं, आचमन्यं, स्नानं समर्पयामि।
वही सुबह स्नान करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को जल अर्पित करें इसके साथ ही लाल रंग का पुष्प अर्पित करें और इस मंत्र के साथ ध्यान करें।
रक्ताम्बुजासनमशेषगुणैकसिन्धुं
भानुं समस्तजगतामधिपं भजामि।
पद्मद्वयाभयवरान् दधतं कराब्जै-
र्माणिक्यमौलिमरुणांगरुचिं त्रिनेत्रम्॥
ॐ श्री सूर्याय नमः, ध्यानार्थे अक्षतपुष्पाणि समपर्यामि ।
ॐ श्री सूर्याय नमः, पाद्यं, अर्घ्यं, आचमन्यं, स्नानं समर्पयामि।
No comments