स्टूडेंट्स का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन से शुरू होने जा रही परीक्षा
पटना: बिहार बोर्ड ने 10वीं मैट्रिक और 12वीं इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 की डेटशीट भी सामने आ चुकी हुई। इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी होने वाला है। मैट्रिक परीक्षा 2023 का आयोजन 14 से 22 फरवरी तक होने वाला है। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा रोज दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1.45 से पांच बजे तक ली जाने वाली है। दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट मार्च-अप्रैल में जारी कर दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड की ओर से जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 से 30 जनवरी तक लिए जाने वाले है। बिहार एसटीईटी के ऑनलाइन आवेदन 1 फरवरी से 14 से भरे जाने वाले है। एसटीईटी की परीक्षा 6 से 24 अप्रैल तक होने वाली है। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छठी क्लास की प्रवेश परीक्षा 20 दिसंबर को होने वाली है।
बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में राज्य भर से 1318439 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें छात्र परीक्षार्थी की संख्या 681975 और छात्राओं की संख्या 636464 है।
No comments