Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम के सभी वार्डों में वोटिंग थोड़ी देर में शुरू
New Delhi: DelhiMCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 वार्डों के लिए आज वोटिंग है. इस चुनाव में 1.45 करोड़ से ज्यादा वोटर अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल करेंगे. इस बार चुनावी मैदान में कुल 1,349 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वोटिंग प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू होगी, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगी. जबकि चुनावी नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) व कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है.
हालांकि दिल्ली नगर निगम में अब तक भाजपा का ही कब्जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में वोटर्स की कुल संख्या 1,45,05,358 है. इसमें से 78,93,418 वोटर्स पुरुष है और 66,10,879 महिला मतदाता हैं. दिल्ली में 1,061 ट्रांसजेंडर्स के भी वोट हैं.
Dec 04, 2022 :
दिल्ली में MCD चुनाव के लिए मतदान 8 बजे से शुरू होगा। मतदान से पहले मॉक पोलिंग की गई। तस्वीरें मटियाला गांव मतदान केंद्र की है।
दिल्ली में MCD चुनाव के लिए मतदान 8 बजे से शुरू होगा। मतदान से पहले मॉक पोलिंग की गई।
04, 2022 :दिल्ली MCD चुनाव के लिए आज मतदान होंगे। तस्वीरें लक्ष्मी नगर की एक सरकारी स्कूल, एम.सी. प्राइमरी स्कूल से हैं।
No comments