Himachal: 17 साल से HRTC के कंडक्टर जोगिंदर ने नहीं ली कोई छुट्टी
सगे-संबंधी दुनिया छोड़ गए, लेकिन जोगिंद्र सिंह लगातार बिना छुट्टी लिए अपना कार्य करते रहे। इतना ही नहीं जब उनके पिता सुंदर सिंह और माता मथुरा देवी का देहांत हुआ तब भी जोगिंद्र किसी के भी अंतिम संस्कार में हिस्सा नहीं ले पाए। कर्म को पूजा मानने वाले जोगिंद्र साप्ताहिक अवकाश पर भी काम करते हैं। वहीँ, उन्होंने एक एफिडेविट भी एचआरटीसी प्रबंधन को दिया है।
जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘मुझे न कोई वीकली ऑफ चाहिए और न ही कोई छुट़्टी’ मैं 365 दिन काम करता रहूंगा। उधर, एचआरटीसी के कंडक्टर जोगेंद्र ठाकुर का कहना है कि मैं अब रिटायर होने के बाद ही छुट्टियां करूंगा। मैं दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनना चाहता हूं। जोगेंद्र कहते हैं कि शुरू में तो काम करते हुए थकान होती थी, लेकिन अब बिना ब्रेक के काम करने की आदत हो गई है।
उधर, नाहन डिपो के बस अड्डा प्रभारी सुखराम का कहना है कि हमारे पास रिकॉर्ड है, जिसके अनुसार कंडक्टर जोगेंद्र ठाकुर ने कोई छुट्टी नहीं ली है। हम उनसे छुट्टियां न लेने को लेकर एफिडेविट समय-समय पर लेते हैं।
No comments