ICC टेस्ट रैंकिंग में श्रेयस-अश्विन ने लगाई लम्बी छलांग, तो शतक जड़ने के बाद भी कोहली-पुजारा ने कटाई नाक

ICC Rankings : हाल ही में सम्पन्न हुई बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आईसीसी (ICC Rankings) टेस्ट रैंकिंग्स में बड़ी लंबी छलांग मारी है। श्रेयस 10 पायदान छलांग मारते हुए टॉप 20 बल्लेबाजों की सूची में दाखिल हो चुके हैं। श्रेयस अय्यर ताज़ा रैंकिंग्स में 16 वें पायदान पर पहुँच गए हैं।

विराट को खराब फॉर्म का भुगतना पड़ रहा है नतीजा
लंबे समय तक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज रहे विराट कोहली रेडबॉल में अभी भी फॉर्म से झूझते नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज में भी विराट का बल्ला खामोश ही रहा। यहाँ भी 2 टेस्ट की चार इनिंग्स में विराट सिर्फ 45 रन ही बना सके। अपने खराब प्रदर्शन के चलते विराट को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में 2 स्थान का नुकसान हुआ है। विराट 12वें स्थान से खिसककर 14वें पर पहुँच गए हैं।
ICC Rankings : पहले स्थान पर हैं Marnus Labuschagane
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन आईसीसी (ICC Rankings) टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं। टॉप 10 में भारत के रिषभ पंत – रोहित शर्मा सिर्फ दो ही बल्लेबाज है। रिषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। इसी के चलते वो अभी छठवें स्थान पर हैं। चोट के चलते बांग्लादेश सीरीज मिस करने वाले रोहित शर्मा 9वें पायदान पर कायम हैं।
टेस्ट ICC Rankings में आर. आश्विन को भी हुआ फायदा

गेंदबाजी में रविचन्द्रन आश्विन को अपने बढ़िया प्रदर्शन के चलते एक स्थान का फायदा हुआ है, वो अब 5 वें से चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह टॉप 5 में बने हुए हैं । रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की सूची में टॉप पर हैं, वहीं दूसरे पर रविचन्द्रन आश्विन हैं।
No comments