Ishan Kishan : ईशान ने तोड़ा गेल का ये शानदार रिकॉर्ड, बन गए पहले बल्लेबाज
आपको बताते चलें गेल ने 138 बॉलों में 200 रन बनाए थे और अभी तक का यह सबसे तेज दोहरा शतक था. लेकिन आज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस दोहरे शतक की तेजी को खत्म कर दिया. जब बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) आए तो अलग ही मूड में नजर आ रहे थे. लग ही नहीं रहा था कि 50 ओवर का मैच है. ईशान किशन (Ishan Kishan) इसे T20 अंदाज में खेलते चले गए. एक समय ऐसा लग रहा था कि ईशान रोहित शर्मा का 264 रनों का स्कोर को भी पीछे कर देंगे. लेकिन शायद थकान होने की वजह से ईशान ज्यादा आगे नहीं खेल पाए.
सीरीज की बात करें तो भारत यह सीरीज हार चुका है. हालांकि आखिरी मुकाबले में ईशान किशन का दोहरा शतक और कोहली के शतक ने भारत को थोड़ी राहत की सांस जरूर दी होगी. अब 14 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच शुरू हो जाएगा. उम्मीद करते हैं भारतीय बल्लेबाज उसमें रन बनाकर बांग्लादेश को 2-0 से हराएं.
No comments