10वीं और 5वीं पास के लिए यहाँ निकली नौकरियां, फटाफट कर लें आवेदन
पदों का विवरण:-
सफाई निरीक्षक-1
लोअर डिवीजन क्लर्क-4
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड II-1
ब्लैकस्मिथ (वेल्डर)-1
लाइनमैन-1
इलेक्ट्रीशियन का हेल्पर-1
बेलदार-5
माली-2
चौकीदार कम गार्डनर-1
चपरासी/टर्मिनल टैक्स चपरासी
चौकीदार-2
सफाईवाला/खुदाई करने वाला-10
आवश्यक शैक्षिक योग्यता:-
सफाई निरीक्षक- सफाई निरीक्षक डिप्लोमा के साथ मैट्रिकुलेट या समकक्ष. हिंदी का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए.
लोअर डिवीजन क्लर्क-मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. सरकार के कंप्यूटर सर्टिफिकेट/डिप्लोमा. अंग्रेजी टाइपिंग के साथ मान्यताप्राप्त बोर्ड/संस्थान से 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट कंप्यूटर पर.
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड II- 10वीं पास और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में ITI.
ब्लैक स्मिथ (वेल्डर)-I- 10वीं पास और वेल्डर ट्रेड में ITI.
लाइनमैन- 10वीं पास और इलेक्ट्रीशियन/लाइनमैन ट्रेड में ITI.
अन्य पद- पांचवीं पास होना चाहिए.
आवेदन शुल्क:-
एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, विधवा/तलाकशुदा/न्यायिक तौर पर अलग महिला अभ्यर्थी, पीएच अभ्यर्थियों, ट्रांसजेंडर और विभागीय अभ्यर्थियों को छोड़कर अन्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है. आवेदन शुल्क मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद नसीराबाद के पक्ष में डिमांड ड्रॉफ्ट के जरिए देय होगा.
No comments