गेंदबाजी फेल, नहीं चले बल्लेबाज, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी20 में हारी टीम इंडिया
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में करारी हार मिली। वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप करने वाली टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों नहीं चली और न्यूजीलैंड ने रांची में हुए मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 21 रन से हरा दिया। रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहली बार भारत को टी20 मुकाबले में हार मिली है। डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे की अर्धशतकीय पारियों से न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत की बल्लेबाजी फेल रही और टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी। वॉशिंगटन सुंदर ने फिफ्टी लगाने के साथ ही 2 विकेट भी लिये, लेकिन यह भारत को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
No comments