अब इन सब्जियों से बन सकती है कैंसर की दवाईयां, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
हेल्थ न्यूज़ डेस्क, कैंसर आज दुनिया की सबसे गंभीर बीमारी बन चुकी है। इससे मौत के आंकड़े भी काफी डरावने हैं। साल 2020 में दुनियाभर में कैंसर से करीब एक करोड़ मौतें हुईं। वहीं अगर भारत की बात करें तो कैंसर से हर घंटे 159 लोगों की मौत हो रही है.वहीं पोलैंड के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में बताया कि आने वाले समय में सब्जियों से कैंसर की दवा बनाई जा सकती है. शोधकर्ताओं ने जीनस सोलनम वाले पौधों में ऐसे बायोएक्टिव यौगिकों की पहचान की है। शोधकर्ताओं के मुताबिक इस कंपाउंड की मदद से कैंसर के इलाज के लिए नई दवाएं बनाई जा सकती हैं। कैंसर पर किए गए इस शोध को 'जर्नल फ्रंटियर्स इन फार्माकोलॉजी' में प्रकाशित किया गया है।
कैंसर पर किया गया यह शोध 'एडम मिकीविक्ज यूनिवर्सिटी', पॉज़्नान, पोलैंड के शोधकर्ताओं ने प्रोफेसर मैग्डेलेना विंकियल के नेतृत्व में किया है। शोधकर्ताओं ने ग्लाइकोअल्कालोइड्स नामक बायोएक्टिव यौगिकों की समीक्षा की है। बता दें कि यह कंपाउंड टमाटर, आलू जैसी सब्जियों में पाया जाता है। शोध में सामने आया है कि इस कंपाउंड से कैंसर का इलाज संभव हो सकता है।
शोध से पता चला है कि ग्लाइको अल्कलॉइड कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोक सकता है और कैंसर कोशिकाओं को मार सकता है। शोधकर्ताओं ने इस शोध में 5 ग्लाइको एल्कलॉइड यौगिकों- सोलनिन, सोलासोनिन, चाकोनाइन, टोमैटिन और सोलमार्जिन का अध्ययन किया है। शोधकर्ताओं के अनुसार कई पौधे ऐसे हैं जो जहरीले होते हैं।
No comments