सिर्फ आम लोग नहीं...कोविड महामारी के दौरान डॉक्टर और नर्स को भी हुआ 'डिप्रेशन'
डॉ. सेल्वराज ने नागपुर में भारतीय विज्ञान कांग्रेस में कोरोना के 'दीर्घकालिक प्रभावों' पर एक प्रस्तुति दी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं पूरी दुनिया में डिप्रेशन, चिंता और ठीक से नींद न ले पाने के मामले बढ़े हैं. ऐसे विकारों के नकारात्मक परिणामों को रोकने के लिए मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मिथकों को दूर करने और जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत में 662 वयस्कों पर किए गए एक शोध में 80 फीसदी से ज्यादा लोग कोरोना से जुड़ी चीजों को लेकर चिंतित, 37.8 फीसदी संक्रमण के बारे में जरूरत से ज्यादा सोचने, 36.4 फीसदी तनाव के कारण और 12.5 फीसदी लोग ठीक से नींद नहीं ले पाए। आने की शिकायत व्यक्त की।
कई लोगों ने आत्महत्या की
डॉ. सेल्वराज ने कहा कि शोध में भाग लेने वाले 80 प्रतिशत से अधिक लोगों ने कहा कि उन्हें मानसिक स्वास्थ्य देखभाल की जरूरत है। साथ ही भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान के शोध से पता चलता है कि कई लोग कोरोना वायरस से इतने डरे हुए थे कि उन्होंने आत्महत्या तक कर ली। सेल्वाराज ने यह भी कहा कि 40 वर्ष से कम उम्र की महिलाएं और छात्र और पहले से मौजूद चिकित्सा स्थितियों या मानसिक बीमारी वाले लोग महामारी के दौरान मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के जोखिम में सबसे अधिक थे।
No comments