Breaking News

एडम जैम्पा ने घातक गेंदबाजी कर टीम को दिलाई शानदार जीत

इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) टूर्नामेंट के 22वें मुकाबले में दुबई कैपिटल्स ने अबुधाबी नाइटराइडर्स को पराजित कर दिया। अबुधाबी नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया। दुबई कैपिटल्स ने जवाबी पारी में खेलते हुए 3 विकेट पर 150 रनों का स्कोर बनाकर मैच जीत लिया।

दुबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया और अबुधाबी के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया। उनके बाद धनंजय डी सिल्वा 7 और ब्रेंडन किंग 7 रन बनाकर चलते बने। जो क्लार्क ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 27 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। उनके बाद कुछ और विकेट गिरे। निचले क्रम से सुनील नारेन ने 13 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। इस तरह अबुधाबी टीम 9 विकेट पर 149 रन बना पाई। दुबई कैपिटल्स के लिए एडम जैम्पा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। उनके अलावा अकिफ राजा और लुकमन ने 2-2 विकेट झटके।

जवाब में खेलते हुए दुबई कैपिटल्स के लिए डिकवेला और मुनसे ने पहले विकेट के लिए 59 रनों की भागीदारी की। डिकवेला 37 रनों की पारी खेल आउट हुए। उनके शनाका ने 28 रन बनाए। मुनसे फिफ्टी जड़ने में सफल रहे। वह 57 रन बनाकर आउट हो गए। तब तक दुबई का काम लगभग हो गया था। रोवमैन पॉवेल ने 21 रनों की नाबाद पारी खेली और दुबई ने 4 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया। एडम जैम्पा को बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट धीरे-धीरे समापन की तरफ जा रहा है।

No comments