Breaking News

सोमवार पूजा में करें ये पाठ, साधक को होगी धन-समृद्धि की प्राप्ति

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा को समर्पित होता है वही सोमवार का दिन भोलेबाबा की पूजा के लिए श्रेष्ठ माना जाता है भक्त इस दिन भगवान की विधिवत पूजा करते है और व्रत भी रखते है

recite shri shiv stuti path on every monday

मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत के साथ साथ अगर भगवान शिव के चमत्कारी स्तोत्र का संपूर्ण पाठ पूरे भक्ति भाव से किया जाए तो साधक को लाभ होता है ऐसे में अगर आप भी शिव कृपा चाहते है तो हर सोमवार शिव पूजा में शिव स्तुति का संपूर्ण पाठ जरूर करें इससे धन समृद्धि की प्राप्ति होती है और कष्टों का निवारण हो जाता है तो आज हम आपके लिए लेकर आए है श्री शिव स्तुति पाठ। 

recite shri shiv stuti path on every monday

श्री शिव स्तुति—

धन्य धन्य भोलानाथ बाँट दिये तीनों लोक पल भर में ।
ऐसा दीन दयाल मेरे शम्भू भरो खजाना पल भर में ॥
प्रथम वेद तो ब्रह्मा को दे दिया बने वेद के अधिकारी ।
विष्णु को दिया चक्र सुदर्शन लक्ष्मी सी सुन्दर नारी ॥
इन्द्र को दिया कामधेनु और ऐरावत सा बलकारी ।
कुबेर को कर दिया आपने सारी सम्पत्ति का अधिकारी ॥
अपने पास पात्र नहीं रखा, मग्न रहे बाघाम्बर में ।
। ऐसे दीनदयाल मेरे शम्भू, भरो खजाना पल भर में ॥
अमृत तो देवताओं को दे दिया, आप हलाहल पान किया ।
ब्रह्म ज्ञान दे दिया उसी को, जिसने शिव तेरा ध्यान किया ॥
भागीरथ को दे दी गंगा, सब जग ने स्नान किया ।
बडे बडे पापियों को तारा, पलभर में कल्याण किया ॥

आप नशे में मस्त रहो, पियो भंग नित खप्पर में ।
ऐसे दीन दयाल मेरे शम्भू, भरो खजाना पल भर में ॥
लंका तो रावण को दी, बीस भुजा दस शीश दिए ।
रामचन्द्र को धनुष बाण, और हनुमत को जगदीश दिये ॥
मनमोहन को दे दी मोहनी, और मुकुट बख्शीश दिए ।
मुक्त हुए काशी के वासी, भक्ति में जगदीश दिए ॥
वीणा तो नारद को दे दी, हरि भजन को राग दिया ।
ब्राह्मण को कर्मकाण्ड, और सन्यासी को त्याग दिया ॥
जिस पर तुमरी कृपा भई, उसी को अनगन राग दिया ।
है जिसने ध्याया उसी ने पाया महादेव तेरे वर में ॥

No comments