Breaking News

रांची में टी20 में टीम इंडिया की पहली हार, न्यूजीलैंड 21 रन से जीता

रांची में टी20 में टीम इंडिया की पहली हार, न्यूजीलैंड 21 रन से जीता


न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में भारत को 21 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। डेवोन कॉनवे ने 52 और डेरिल मिचेल ने नाबाद 59 रन की पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी।

भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 47 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

चमकदार शुरुआत करने वाले भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अब अपने प्रदर्शन से लगातार निराश कर रहे हैं। खासकर नए साल में वह लगातार तमाम विरोधी बल्लेबाजों के निशाने पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भी उनकी जमकर पिटाई हुई। रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में अर्शदीप की सबसे ज्यादा पिटाई हुई। हालांकि डेवन कॉन्वे के रूप में उन्होंने एक जमे हुए कीवी बल्लेबाज को पवेलियन भेजा पर ओवरऑल उनका प्रदर्शन टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेलने वाला साबित हुआ।

अर्शदीप की सबसे ज्यादा हुई पिटाई

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने जोरदार शुरुआत की और इसमें अर्शदीप ने उसकी भरपूर मदद भी की। अर्शदीप ने अपने पहले ओवर में ही 2 वाइड गेंदें डाली और कुल 11 रन दिए। अपने दूसरे ओवर में भी उन्होंने 11 रन लुटाए जिसमें 1 सिक्स के साथ एक बाउंड्री भी शामिल था। अर्शदीप ने अपने तीसरे ओवर में वापसी की, सिर्फ 2 रन दिए और हाफ सेंचुरी बनाकर खेल रहे डेवन कॉन्वे को चलता किया। अर्शदीप ने अपने इस प्रदर्शन को अपने आखिरी ओवर में पलीता लगा दिया। उन्होंने 1 नो बॉल सहित कुल 27 रन लुटाए जिसमें 3 छक्कों के साथ 1 चौका भी शामिल था।
 
अर्शदीप ने बनाया था अनचाहा रिकॉर्ड

अर्शदीप सिंह 2023 की शुरुआत के साथ एक्स्ट्रा रन गिफ्ट में देने की रवायत शुरू कर चुके हैं और लगातार उस पर अमल भी कर रहे हैं। टीम इंडिया ने इस मैच में कुल 4 एक्स्ट्रा रन दिए जिसमें से 3 अर्शदीप की ओर से आए। इससे पहले, 5 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में तो अर्शदीप ने एक्स्ट्रा रन देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था। उन्होंने इस मैच में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान कुल पांच नो-बॉल डालकर घाना के गेंदबाज अजीज सुआले के एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सर्वाधिक पांच नो बॉल डालने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। अर्शदीप ने अपने दो ओवर में 18.50 की इकॉनमी से 37 रन लुटाए थे।

जमकर ट्रोल हुए अर्शदीप

अर्शदीप के इस प्रदर्शन पर भारतीय फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कोई अपनी भड़ास निकाल रहा है तो कोई उनके इस प्रदर्शन के अपने अपने अंदाज में मजे ले रहा है। आइये देखते हैं कि सोशल मीडिया पर अर्शदीप के प्रदर्शन पर किस फैन के कैसे रिएक्ट किया।

No comments